शख्स की मौत होने के बाद फ्रीज में रखी गई लाश, इस कंपनी का दावा कि दोबारा जिंदा हो जाएगा ये इंसान

Viral News: मौत एक ऐसा सच है, जिसका स्वाद हर किसी इंसान को चखना है। इससे कोई भी इंसान अछूता नहीं रह सकता। हां, लेकिन किसी इंसान की मौत 20-30 साल की उम्र में ही हो जाती है तो कोई 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीता है। वैज्ञानिकों ने भले ही कितना कुछ […]

Advertisement
शख्स की मौत होने के बाद फ्रीज में रखी गई लाश, इस कंपनी का दावा कि दोबारा जिंदा हो जाएगा ये इंसान

Sajid Hussain

  • May 27, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral News: मौत एक ऐसा सच है, जिसका स्वाद हर किसी इंसान को चखना है। इससे कोई भी इंसान अछूता नहीं रह सकता। हां, लेकिन किसी इंसान की मौत 20-30 साल की उम्र में ही हो जाती है तो कोई 100 साल से भी ज्यादा समय तक जीता है। वैज्ञानिकों ने भले ही कितना कुछ हासिल कर लिया हो, लेकिन वह आज भी वो मौत के पीछे के रहस्य को नहीं समझ पाए। हालांकि कुछ वैज्ञानिक ये मानते जरूर है कि मरे हुए इंसान को भविष्य में दोबारा जिंदा किया जा सकता है। इसी दिशा में एक क्रायोनिक्स कंपनी ने अपने पहले कस्टमर की लाश को इसी उम्मीद में फ्रीज करके रख दिया है कि आने वाले वक्त में उसे दोबारा जिंदा किया जा सकेगा।

सदर्न क्रायोनिक्स के फिलिप रोडेस ने ऐलान किया कि कंपनी ने सिडनी के एक शख्स को सफलतापूर्वक क्रायोजेनिक विधि से फ्रीज कर दिया है। इसी महीने की शुरु में 80 साल की उम्र वाले इस शख्स की मृत्यु हो गई थी। फिलिप ने मीडिया को बताया कि यह बहुत तनावपूर्ण था। यही वह बात थी जो मुझे एक हफ्ते तक जागने पर मजबूर करती थी क्योंकि इसके लिए अलग-अलग दिन कई अलग-अलग प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है और कई बार ऐसे हालात होते थे जिससे गलती भी हो सकती थी अगर हमने ठीक से तैयारी नहीं की होती।

इस तरीके से शव को किया फ्रिज

रिपोर्ट्स के अनुसार, शव को पहले हॉस्पिटल के कोल्ड रूम में ले जाया गया और बर्फ के भीतर पैक कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी कोशिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए शरीर के माध्यम से एक तरल पदार्थ पंप किया। फिर लाश को सूखी बर्फ के भीतर डाल दिया गया, जिसकी वजह से तापमान शून्य से 80 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। अगले दिन जब उस व्यक्ति की लाश सदर्न क्रायोनिक्स के होलब्रुक सुविधा सेंटर में पहुंची, तो उसके पारे को घटाकर शून्य से 200 डिग्री सेल्सियस नीचे ले जाया गया और फिर उसे एक खास टैंक में रखा गया, जो वैक्यूम स्टोरेज पॉड के रूप में कार्य करता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया में कुल 10 घंटे का वक्त लगा और ये सब इसलिए किया गया ताकि भविष्य में इस बुजुर्ग इंसान को फिर से जीवित किया जा सके। फिलिप का दावा है कि अगले 250 वर्षों में यह मुमकिन है कि मेडिकल तकनीक आपके मस्तिष्क को वास्तविक दुनिया में हेल्दी युवा शरीर में बदलने के लिए उपलब्ध होगी, अगर आप चाहें तो। ऐसे में आपको पिछले समय के बारे में भी सारा ज्ञान होगा और साथ ही आभासी दुनिया का भी सारा जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Advertisement