Trending News: भूत-प्रेतों को लेकर तमाम तरह की बातें दुनिया के कोने-कोने में होती है। कई लोग मानते हैं कि भूत-प्रेत वास्तविकता में होते हैं तो कुछ लोग उनके अस्तित्व पर भरोसा नहीं करते हैं। लेकिन जरा इस बात को सोचिए कि अगर किसी शहर का मेयर ही इन चीजों पर विश्वास करने लग जाए […]
Trending News: भूत-प्रेतों को लेकर तमाम तरह की बातें दुनिया के कोने-कोने में होती है। कई लोग मानते हैं कि भूत-प्रेत वास्तविकता में होते हैं तो कुछ लोग उनके अस्तित्व पर भरोसा नहीं करते हैं। लेकिन जरा इस बात को सोचिए कि अगर किसी शहर का मेयर ही इन चीजों पर विश्वास करने लग जाए तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा। फ्रांस में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला ने बड़े ही अनोखे तरीके से एक शहर के मेयर को ही चूना लगा दिया है।
मेयर का नाम गिल्स डी एटोर है, जबकि जिस महिला ने उसे उल्लू बनाया, उसका नाम सोफिया मार्टिनेज है। दरअसल, गिल्स फ्रांस के एग्डे शहर के मेयर हैं। ये पूरा मामला कुछ इस प्रकार से हैं कि एक दिन मेयर डी एटोर ने सोफिया से बात की और उससे अपने स्वर्गवासी पिता से बात करने की बात कही। असल में सोफिया ने खुद को ये कहकर लोगों के सामने प्रचारित किया है कि वो स्वर्गवासी लोगों से बात कर सकती है। यही सोचकर मेयर ने भी उससे बात की थी कि वो किसी तरह अपने मरे हुए पिता से बात कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि सोफिया ने जब मेयर के मरे हुए पिता से बात करने का प्रयास किया तो उसकी आवाज अचानक बदल जाती है और वह मेयर के पिता की आवाज में बोलने लग जाती है। इस तरह उसने मेयर को बरगलाने का प्रयास किया और साथ ही उनसे काफी सारे पैसे भी ऐंठ लिए। कहा जा रहा है कि मेयर डी एटोर को पिछले चार सालों से इस प्रकार के रहस्यमय कॉल आने लगे थे और उन कॉल्स पर स्वर्गवासी लोगों की आवाजें सुनाई देती थीं। उसमें से कुछ कॉल ऐसे भी थे, जिसमें उन्हें सोफिया से मदद मांगने के लिए कहा गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेयर ने फिर सोफिया से बात की और अपने मरे हुए पिता से बात करवाने के नाम पर काफी सारे पैसे सोफिया को दिए और वो भी पब्लिक फंड से। उन्होंने इसी पैसों से सोफिया और उसकी फैमिली को पॉलीनेशिया से लेकर थाईलैंड तक शानदार छुट्टियां बिताने के लिए भेजा। इतना ही नहीं, उन पैसों से सोफिया ने अपने घर को दोबारा निर्माण भी करवा लिया। बाद में जब यह मामला लोगों के सामने आया तो न महज सोफिया को बल्कि मेयर को धोखा देने के इल्जाम में जेल भेजा गया और मेयर पर भी लोगों के पैसे को उसपर खर्च करने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया और उन्हें सलाखों के पीछे भिजवा दिया गया।
यह भी पढ़े-
पाकिस्तान में डॉक्टर से फ्लर्ट करने लगा मरीज, Video ने मचाया तहलका