Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: सोनम गुप्ता के बाद अब सोशल मीडिया पर बेवफा हुआ संतोस, नीसा के साथ हो रहे बेवफाई के चर्चे

Viral Video: सोनम गुप्ता के बाद अब सोशल मीडिया पर बेवफा हुआ संतोस, नीसा के साथ हो रहे बेवफाई के चर्चे

कुछ समय पहले एक नोट वायरल हुआ था जिसपर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए है जिसमें नीसा नाम की लड़की संतोस की बेवफाई के चर्चे करती दिख रही है. बेवफा हुआ संतोस के ये फनी वीडियो पूजा ने बनाए हैं.

Advertisement
बेवफा हुआ संतोस
  • December 16, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  पिछले दिनों वायरल हुई एक तस्वीर में एक 10 रुपये के नोट पर लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. जिसके बाद सोनम गुप्ता की बेवफाई के खूब चर्चे हुए. लेकिन अब जो चीज चर्चा में है वो है ‘संतोस की बेवफाई’. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘संतोस की बेवफाई’ के कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जो प्यार में दिल तुड़वाकर मायूस बैठे लोगों को न सिर्फ इससे उबरने की प्रेरणा दे रहे हैं बल्कि उन्हें जमकर हंसा भी रहे हैं. पूजा नाम की एक लड़की ने स्नैपचैट के फिल्टर के साथ नीसा के साथ संतोष की बेवफाई से जुड़े कई फनी वीडियो बनाए हैं. इस वीडियो में वह बेहत मजाकिया अंदाज में बता रही है कि कैसे संतोस ने नीसा यानि उसका दिल तोड़ा लेकिन फिर भी उसने मजबूती से हालातों का सामना किया.

हर वीडियो में पूजा ने नीसा बनकर स्नैपचैट फिल्टर वाली आंसू भरी आंखों के साथ संतोस की बेवफाई के खूब किस्से सुनाए हैं. जिस तरह नीसा बता रही है कि संतोस की बेवफाई के कारण उसे दीवाली का हर मिठाई मीठी नहीं बल्कि कड़वी लगी है उसे सुनकर कोई भी हंस पड़ेगा. एक वीडियो के अंत में नीसा ये भी कहती है कि ‘छोड़ो यार तुम जैसे पत्थर के साथ क्या सिर मारें’. हालांकि पूजा ने ये वीडियो अक्तूबर में बनाए थे लेकिन इन दिनों वायरल होने के बाद यह वीडियो खूब चर्चाओं में हैं.

बता दें कि आज के समय में सोशल मीडिया पर इस तरह के फनी वीडियो वायरल होना आम बात है लेकिन ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वाले नोट की फोटो आने के बाद संतोस की बेवफाई का ये वीडियो लोगों को बहुत भा रहा है. पूजा ने ऐसे कई और वीडियो बनाए हैं जिसपर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

सोनम गुप्ता की बेवफाई पर क्रिकेटर्स ने दिए जवाब, देखें वीडियो

हां मैं ही हूं सोनम गुप्ता लेकिन मैं बेवफा नहीं

Tags

Advertisement