केला खाकर शख्स ने मुंह से सिगरेट की तरह निकाला धुआं, हर कोई हैरान

नई दिल्ली: आपने कुछ लोगों को सिगरेट पीते जरूर देखे होंगे, लेकिन सिगरेट पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक है. इसके बारे में सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह से मालूम है. इसके बावजूद भी कुछ लोग को सिगरेट पीने की तलब छुटती नहीं है. सिगरेट पीने से शरीर की लगभग सभी अंगों को […]

Advertisement
केला खाकर शख्स ने मुंह से सिगरेट की तरह निकाला धुआं, हर कोई हैरान

Deonandan Mandal

  • April 11, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आपने कुछ लोगों को सिगरेट पीते जरूर देखे होंगे, लेकिन सिगरेट पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक है. इसके बारे में सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह से मालूम है. इसके बावजूद भी कुछ लोग को सिगरेट पीने की तलब छुटती नहीं है. सिगरेट पीने से शरीर की लगभग सभी अंगों को नुकसान पहुंचता है. वहीं कुछ लोग शौक से भी सिगरेट पीना पसंद करते हैं तो कुछ लोग सिगरेट पीकर मुंह या नाक से धुएं निकालना स्वैग समझते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मुंह से धुआं निकलते नजर आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह धुआं सिगरेट से नहीं बल्कि अनोखे तरीके से धुआं क्रिएट किया गया है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

शख्स ने केला खाकर क्रिएट किया धुआं

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति केला खाकर मुंह से धुआं निकलता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप सेकंडों में हैरान हो जाएंगे, इस वीडियो में एक व्यक्ति बड़े ही अनोखे तरीके से स्मोक क्रिएट करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद एक और व्यक्ति ने इसे प्रुफ करते हुए क्रिएट किया है. दरअसल, यह दोनों व्यक्ति स्मोक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले मुंह में बर्फ का एक टुकड़ा रखते हैं, इसके बाद जैसे ही केले खाते हैं उनके मुंह और नाक से भार-भार कर धुआं निकलने लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Mohamed (@itsavage)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर itsavage_नाम से बने पेज पर अपलोड किया है. क्रिएट किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक एक मिलियन से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि क्या वाकई में यह नियम काम करता है? आपको बता दें कि यह कोई पहला वीडियो नहीं है जिसमें इस तरह की ट्रिक क्रिएट किया गया है।

 

Advertisement