नई दिल्ली : दुनिया में चाय के बहुत से शौकीन हैं, लेकिन अब चाय पीने के साथ-साथ लोगों को चाय बेचने का भी शौक हो गया है। यह शौक खास तौर पर युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। हाल ही में देश को कुछ ऐसे चाय बेचने वाले मिले, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही इस पेशे को प्रोफेशनल बना लिया है। प्रफुल्ल बिल्लोरे और डॉली चाय वाला उनमें से एक हैं, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है जो है मॉडल चाय वाली उर्फ सिमरन गुप्ता।
हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी वजह से सिमरन को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत ही भला-बुरा बोल रहे है। लखनऊ की मशहूर मॉडल चाय वाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मॉडल जैसी पर्सनालिटी अपनाती हैं, मॉडर्न कपड़े और गॉगल्स पहनती हैं और अपने ठेले पर पहुंचती हैं और बाल खोलकर चाय बनाने लगती हैं।
सिमरन गुप्ता के इस अंदाज को देखकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सिमरन गुप्ता उन छोटे कारोबारियों में से एक हैं, जिन्होंने चाय बेचने को ट्रेंडी बिजनेस बना लिया है। अब बाल खोलकर चाय बनाने के पीछे की कहानी कुछ लोगों को समझ में आ रही है, जबकि कुछ लोगों की समझ से परे है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से मॉडल बनना तो ठीक है, लेकिन बाल खोलकर चाय बनाने से लोगों को दूध के साथ बालों का भी स्वाद मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…