नई दिल्ली : दुनिया में चाय के बहुत से शौकीन हैं, लेकिन अब चाय पीने के साथ-साथ लोगों को चाय बेचने का भी शौक हो गया है। यह शौक खास तौर पर युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। हाल ही में देश को कुछ ऐसे चाय बेचने वाले मिले, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही इस पेशे को प्रोफेशनल बना लिया है। प्रफुल्ल बिल्लोरे और डॉली चाय वाला उनमें से एक हैं, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है जो है मॉडल चाय वाली उर्फ सिमरन गुप्ता।
हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी वजह से सिमरन को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत ही भला-बुरा बोल रहे है। लखनऊ की मशहूर मॉडल चाय वाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मॉडल जैसी पर्सनालिटी अपनाती हैं, मॉडर्न कपड़े और गॉगल्स पहनती हैं और अपने ठेले पर पहुंचती हैं और बाल खोलकर चाय बनाने लगती हैं।
View this post on Instagram
सिमरन गुप्ता के इस अंदाज को देखकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सिमरन गुप्ता उन छोटे कारोबारियों में से एक हैं, जिन्होंने चाय बेचने को ट्रेंडी बिजनेस बना लिया है। अब बाल खोलकर चाय बनाने के पीछे की कहानी कुछ लोगों को समझ में आ रही है, जबकि कुछ लोगों की समझ से परे है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से मॉडल बनना तो ठीक है, लेकिन बाल खोलकर चाय बनाने से लोगों को दूध के साथ बालों का भी स्वाद मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-