Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Ghost Wedding: कार दुर्घटना में कपल की मौत के बाद घर वालों ने कराई ‘भूतिया शादी’

Ghost Wedding: कार दुर्घटना में कपल की मौत के बाद घर वालों ने कराई ‘भूतिया शादी’

Ghost Wedding: मलेशिया में एक जोड़े, यांग जिंगशान (31) और ली शुएयिंग (32), की कार दुर्घटना में मौत हो गई। वे दोनों पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। जिंगशान अपने बर्थडे पर बैंकॉक जाकर अपनी गर्लफ्रेंड ली को प्रपोज करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन 24 […]

Advertisement
Ghost Wedding: कार दुर्घटना में कपल की मौत के बाद घर वालों ने कराई ‘भूतिया शादी’
  • June 18, 2024 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Ghost Wedding: मलेशिया में एक जोड़े, यांग जिंगशान (31) और ली शुएयिंग (32), की कार दुर्घटना में मौत हो गई। वे दोनों पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। जिंगशान अपने बर्थडे पर बैंकॉक जाकर अपनी गर्लफ्रेंड ली को प्रपोज करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन 24 मई को पेराक में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।

अनोखी रस्म: ‘भूत विवाह’

इस दर्दनाक हादसे के बाद, दोनों के परिवारों ने मिलकर एक अनोखी रस्म निभाने का फैसला किया था। उन्होंने अपने बच्चों की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए “भूत विवाह” (Ghost Marriage) कराई। यह एक ऐसी रस्म है जिसमें दो अविवाहित मृत आत्माओं को मिलाया जाता है, ताकि वे मृत्यु के बाद पति-पत्नी के रूप में एक हो सकें।

पोस्ट देखिये

 

विवाह समारोह

सोमवार को एक फ्यूनरल हॉल में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। उनके परिवार के सदस्यों ने उनके लिए एक शादी की तस्वीर भी बनाई। जिंगशान के परिवार ने अपने शोक संदेश में ली को अपनी बहू के रूप में शामिल किया।

पारंपरिक मान्यताएँ

पारंपरिक चीनी मान्यता के अनुसार, यदि लोग अपनी इच्छाएं पूरी किए बिना मर जाते हैं, तो उन्हें मृत्यु के बाद शांति नहीं मिलती। वे पृथ्वी पर भटकते रहते हैं। चीनी पुरानी कहानियों के विशेषज्ञ हुआंग जिंगचुन ने बताया कि भूत विवाह प्रथा उन रिश्तेदारों की भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। यह प्रथा चीन के अलावा उत्तरी कोरिया और जापान जैसे कई पूर्वी एशियाई देशों में भी प्रचलित है। इस प्रकार, इस अनोखी रस्म के जरिए परिवार ने अपने बच्चों की आखिरी इच्छा पूरी करने की कोशिश की।

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: दो भैंस की सवारी करते दिखा कुत्ता, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Advertisement