दक्षिण कोरिया में मौत के बाद शव से बनाए जाते हैं मोती, घर की सजावट के रूप में रखी जाती है राख

दुनियाभर में लोग अपने खोए हुए प्रियजनों की यादें संजोने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ जगहों पर तो ऐसी परंपराएं भी हैं

Advertisement
दक्षिण कोरिया में मौत के बाद शव से बनाए जाते हैं मोती, घर की सजावट के रूप में रखी जाती है राख

Anjali Singh

  • September 25, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में लोग अपने खोए हुए प्रियजनों की यादें संजोने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ जगहों पर तो ऐसी परंपराएं भी हैं जहां अपनों की मौत के बाद उनकी राख को खास तरीके से सहेजकर रखा जाता है। दक्षिण कोरिया में एक बेहद अनोखी परंपरा है, जहां शव को जलाने के बाद उसकी राख को मोतियों में बदलकर घर में सजावट के रूप में रखा जाता है। यह परंपरा लोगों को यह एहसास दिलाती है कि उनके प्रियजन अब भी उनके आसपास हैं।

शव को मोतियों में बदलने की प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया में अंतिम संस्कार के बाद शव को जलाया जाता है और फिर उसकी राख से रंग-बिरंगे मोती बनाए जाते हैं। ये मोती गुलाबी, फिरोजी, काले जैसे अलग-अलग रंगों में होते हैं। इन मोतियों को कांच के जार में रखा जाता है और घर की खास जगह पर सजाकर रखा जाता है। इस तरह लोगों को अपने खोए हुए प्रियजन की मौजूदगी का अहसास होता है।

इंसान की लाश के मोती बनाकर घर में सजाना, अंतिम संस्कार की ये कैसी परंपरा –  TV9 Bharatvarsh

कंपनियां देती हैं यह खास सेवा

दक्षिण कोरिया में कई कंपनियां इस काम में जुटी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, “बोनहयांग” नामक एक कंपनी, जो डेथ बीड बनाने में माहिर है, अब तक एक हजार से अधिक परिवारों की मदद कर चुकी है। कंपनी के सीईओ बा जे-यूल का कहना है कि पिछले एक दशक में उन्होंने कई लोगों को अपने प्रियजनों की यादों को मोतियों के रूप में संजोने की सेवा दी है। ये मोती केवल घर में रखने के लिए होते हैं, इन्हें किसी गहने या हार में नहीं बदला जाता।

 

ये भी पढ़ें: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली शाही मुहर, क्या 120 दिनों बाद बदल जाएगी एशिया की तस्वीर!

ये भी पढ़ें: VIDEO: मासूम को बचाने के लिए 3 कुत्तों से अकेले भिड़ गई मां, देख कर कांप जाएगी रूह

Advertisement