बचपन में हम कई बार ऐसी शरारतें कर बैठते हैं, जो बाद में याद करके हंसी आती है। लेकिन कुछ हरकतें ऐसी होती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं।
नई दिल्ली: बचपन में हम कई बार ऐसी शरारतें कर बैठते हैं, जो बाद में याद करके हंसी आती है। लेकिन कुछ हरकतें ऐसी होती हैं, जो जानलेवा भी हो सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एरिजोना के 32 साल के एंडी नॉर्टन के साथ, जिनकी नाक में 26 साल तक एक खिलौना फंसा रहा और उन्हें इसका पता भी नहीं चला।
एंडी नॉर्टन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस मजेदार लेकिन चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी और वह इसका इलाज करवा रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें गर्म पानी से नाक साफ करने की सलाह दी थी, जिसे वह पिछले छह महीने से नियमित रूप से कर रहे थे। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसे सोचकर एंडी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
View this post on Instagram
एंडी ने बताया कि जब वह 6 साल के थे, तो खेलते-खेलते उन्होंने एक लेगो मैन का छोटा टुकड़ा अपनी नाक में डाल लिया। खिलौना नाक के अंदर चला गया और वह उसे निकाल नहीं पाए। उन्होंने एक और खिलौने का इस्तेमाल करके इसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाक में टूट गया। हारकर उन्होंने अपनी मां को बुलाया, जिन्होंने डांटते हुए खिलौने का एक टुकड़ा निकाल दिया। इसके बाद सब सामान्य लगने लगा, लेकिन कुछ दिनों बाद एंडी को सांस लेने में परेशानी होने लगी और उन्हें अस्थमा जैसी समस्या हो गई।
गर्म पानी से नाक साफ करते वक्त एक दिन अचानक एंडी की नाक से एक अजीब सा टुकड़ा बाहर निकला। जब उन्होंने उसे देखा, तो तुरंत समझ गए कि यह वही खिलौना था, जिसे उन्होंने बचपन में नाक में डाल लिया था। एंडी ने उस टुकड़े को एक प्लास्टिक बैग में रख लिया और डॉक्टर को दिखाने की योजना बना रहे हैं। एंडी का कहना है कि अब वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और इस पूरी घटना को याद करके हैरान हैं कि बचपन में उन्होंने ऐसी शरारत क्यों की थी।
ये भी पढ़ें:बच्चों का अनाप-शनाप नाम रखने वाले लोग सावधान! अदालत को पता चला तो जीवनभर झेलना पड़ेगा
ये भी पढ़ें:फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक उठाएं फायदा