Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये रोमांटिक कपल पिछले 37 सालों से पहनता है मैचिंग कपड़े, फैशनेबल कपल के नाम से है मशहूर

ये रोमांटिक कपल पिछले 37 सालों से पहनता है मैचिंग कपड़े, फैशनेबल कपल के नाम से है मशहूर

आज हम आपको ऐसे कपल से मिलवाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप हाओ रोमांटिक. जी हां, ऐसा कपल जो 37 सालों से एक जैसा आउटफिट पहनते हैं. जी हां, इतने साल बित जाने के बाद भी ये अपने इस फैसले पर कायम हैं और खास तौर पर ड्रेस तैयार करवा कर पहनते हैं. ये जोड़ी शादी के 37 साल बीत जाने के बाद भी नये शादीशुदा जोड़े की तरह लगते हैं. bonpon511 नाम से ये कपल इंस्टाग्राम पर भी हैं. जहां ये अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हैं.

Advertisement
Couple Matching Their Outfits
  • January 18, 2018 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

टोक्यो. शादी एक ऐसा बंधन है जिसे निभाना उतना आसान नहीं है जितना समझा जाता है. शादी या रिलेशनशिप में महिला और पुरुष दोनों की बराबर की भागीदारी होती है. वैसे तो नए रिलेशनशिप और शादी के बाद लोग एक नई ऊर्जा के साथ कई रोमांटिक चीजें करते हैं लेकिन कभी आपने सुना है कि शादी को 30-40 साल बाद भी कोई जोड़ा आज भी उसी एनर्जी के साथ जी रहा हो और अपने पार्टनर के लिए पिछले 30-40 सालों से कुछ खास कर रहा हो. अरे भई ज्यादा कन्फ्यूजियाए नहीं, आज हम आपको ऐसे कपल से मिला रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान नहीं बल्कि खुशी से झुम उठेंगे.

दरअसल जापान का एक कपल ऐसा है जो शादी के 37 साल बीत जाने के बाद भी खूब रोमांटिक है और खास बात ये है कि ये कपल पिछले 37 सालों से खास ड्रेस पहनते हैं. ये कपल पिछले 37 सालों से एक जैसा या यूं कहे कि मैंचिंग आउटफिट बनवाते हैं और सेम ड्रेस पहनते हैं. वैसे ये जितना आसान दिखता है उतना है नहीं. क्योंकि हम प्यार में कोई भी चीज शुरू तो कर देते हैं लेकिन उसे निभा नहीं पाते. इस जोड़ी ने पिछले 37 सालों में अपने प्यार को कम होने नहीं दिया है.

जापान के इस कपल को पूरा विदेश इसी खासियत की वजह से जानता है. इतना ही नहीं ये कपल bonpon511 नाम से इंस्टाग्राम पर भी है. इस कपल के इंस्टाग्राम पर 633 हजार फॉलोअर्स हैं. इन्हें पूरे विदेश में रोमांटिक कपल के नाम से जाना जाता है. इनकी एक एक तस्वीर पर लाखों लाइक होते हैं. 

1. लवली कपल

2. रोमांटिक कपल सेम पोज

3. स्माइली पोज

4. रोमांटिक कपल फोटो

5. रोमांटिक जापानी कपल

6. bonpon511 नाम से हैं इंस्टाग्राम पर

7. चैक चैक पोज

7. रेड ड्रेस विद चैक 

8. रोमांटिक कपल फोटोशूट

https://www.instagram.com/p/BQZ5A95DQKr/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BRinLMjD9w5/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BRumIWpjaX3/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/Bd7er2vjlkQ/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/Bd1g9UWDKBw/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BdmWjxjj78M/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BcYn52JjcGm/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/Bbx9wK8jfyJ/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BbPJv-vjv2A/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BYwRkXwDESo/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BW1IcIoDnkg/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BU_w5VEj-Ce/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BT7fHFeDjn2/?taken-by=bonpon511

https://www.instagram.com/p/BSCvw4RDMnE/?taken-by=bonpon511

फिर से वर्जिन होने के लिए महिलाओं में बढ़ा Hymenoplasty सर्जरी का ट्रेंड, ये कहती है रिपोर्ट

सुपर हीरो बनें अक्षय कुमार, पैडमैन के पोस्टर में दिखा धमाकेदार अंदाज

https://www.youtube.com/watch?v=1LHcsxhqHg0&t=46s

https://www.youtube.com/watch?v=Hh2vkLJc6eg

Tags

Advertisement