नई दिल्ली: इस जमाने में मूवी तो हर कोई देखता है, लेकिन उनमें कुछ मूवी ही लोगों को पसंद आती हैं. क्योंकि, हर लोगों का अलग-अलग एक्ट्रेस हैं. इसलिए वो उन्हीं की ज्यादातर मूवी देखते हैं. लेकिन इस समय मैं मूवी के बारे में नहीं बताने जा रहा हूं, बल्कि, एक ऐसे शख्स के बारे […]
नई दिल्ली: इस जमाने में मूवी तो हर कोई देखता है, लेकिन उनमें कुछ मूवी ही लोगों को पसंद आती हैं. क्योंकि, हर लोगों का अलग-अलग एक्ट्रेस हैं. इसलिए वो उन्हीं की ज्यादातर मूवी देखते हैं. लेकिन इस समय मैं मूवी के बारे में नहीं बताने जा रहा हूं, बल्कि, एक ऐसे शख्स के बारे में, जिसके साथ बहुत ही गलत हुआ है. दरअसल, वो शख्स और कोई नहीं, बल्कि, अभिनेत्री नीना गुप्ता है. इन्हें तो हर लोग जानते ही हैं.
बता दें कि, नीना बॉलीवुड की दूसरी पारी में बहुत पसंद किया जा रहा है. नीना ने अपने काम से लोगों को काफी इंप्रेस किया है. लेकिन इनके साथ एक वक्त ऐसा भी आया, जो उन्हें पैसा कमाने के चक्कर में गंदी मूवी तक करनी पड़ी थीं. ऐसी-ऐसी मूवी जिन्हें रिलीज न होने की भगवान से दुआएं मांगा करती थीं.
नीनी गुप्ता ने साल 2018 में आई मूवी बधाई हो में दिखी थी. इस मूवी से उन्होंने बालीवुड के दूसरी पारी में कदम रखा. इस मूवी में नीना के कैरेक्टर और उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया. उसके बाद से उनके पास मूवी की लाइन ही लग गई.
शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, पंगा जैसी फिल्मों से नीना ने धूम ही मचा डाला. नीनी जितना अच्छे कामों से ज्यादा जानी जाती हैं, उतनी ही वो अपने बिंदासपन के लिए भी फेमस हैं. नीना बिना डरे अपनी बातें रख देती हैं.
actress did dirty movie fell love cricketer pregnant before marriage
इसी वजह से नीना को बोल्ड और बिंदास का लोगों ने टैग दिया हुआ हैं. एक ऐसे ही इंटरव्यू में नीना ने उन मूवी का जिक्र किया हुआ है, जो वो चाहती थीं कि, टीवी पर वो कभी न आए.
नीना ने बताया कि, एक वक्त ऐसा था कि, उन्हें गंदी मूवी भी करनी पड़ी थी. जिसमें गंदे-गंदे सीन हुआ करते थें. उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा कि, उस समय उनके पास पैसे नहीं थें. नीना काफी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
नीना गुप्ता की जिंदगी से जुड़ा एक सच ये भी है कि, उनकी जिंदगी में 1980 के दशक में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड की एंट्री हुई थीं. विवियन पहले से ही शादीशुदा थें. इसके बावजूद भी वो उनके प्यार में पड़ गई और बिना शादी हुए ही मां बन गई. बाद में दोनों का रिश्ता भी टूट जाता है और नीना ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही परवरिश की.