Ace Liam Painting: 1.5 साल का बच्चा बना रहा है शानदार पेंटिंग, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आमतौर पर एक साल का बच्चा अपने पैरों पर चलना सीखते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि 6 महीने का बच्चा कुछ भी कर सकता है तो आप यकीन नहीं करेंगे? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बार में बताने जा रहे हैं, जो 6 महीने की उम्र से […]

Advertisement
Ace Liam Painting: 1.5 साल का बच्चा बना रहा है शानदार पेंटिंग, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

Deonandan Mandal

  • June 27, 2024 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आमतौर पर एक साल का बच्चा अपने पैरों पर चलना सीखते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि 6 महीने का बच्चा कुछ भी कर सकता है तो आप यकीन नहीं करेंगे? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बार में बताने जा रहे हैं, जो 6 महीने की उम्र से पेंटिंग की दुनिया में इतिहास लिख रहा है.

6 महीन की उम्र से बना रहा है पेंटिंग

1.5 साल का एक बच्चा पेंटिंग की दुनिया में मशहूर हो गया है. ये बच्चा 6 महीने की उम्र से शानदार पेंटिंग बना रहा है. अब बच्चे की उम्र 1.5 साल है. इस बच्चे ने अपनी पेंटिंग से सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस बच्चे की पेटिंग देखने के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि क्या ऐसा सच में हो सकता है? आखिर इतनी कम उम्र में कोई कैसे पेंटिंग बना सकता है. इस बच्चे का नाम ऐस लियाम है और उनकी मां का नाम शैंटेल है जो पेशे एक चित्रकार है.

आखिर पेंटिंग बनाना कैसे सीखा?

ऐसे में कहा जा सकता है कि बच्चे को पेंटिंग बनाने का कीड़ा मां से ही मिला है. लियाम की पेटिंग को मां (शैंटेल) ने छह माह की उम्र में ही पहचान लिया था. लियाम की मां (शैंटेल) ने बताया कि मैं उसकी पेंटिंग को देखकर हैरान हो जाती थी और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि उसने इतनी कम उम्र में कैसे पेंटिंग सीख ली. शैंटेल ने बताया कि जब मैं पेंटिंग में व्यस्त होती थी तो मैं उसे खेलने के लिए कैनवास पेंटिंग के पास फर्श बनाकर दे देती थी, जिसके बाद वह पेंटिंग के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर देता था और इसी दौरान लियाम ने पेंटिंग करना सीख लिया.

अब तक कितने पेटिंग बनाए लियाम?

आपको बता दें कि लियाम अब तक 20 से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं. लियाम के पेंटिंग ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय तक का भी ध्यान खींचा. आज पेटिंग की दुनिया में लियाम खूब नाम कमा रहा है.

ये भी पढ़ें-
Advertisement