नई दिल्ली: एक लड़की के साथ ऐसी घटना घटी की, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. बता दें कि अगर इंसान को उबासी आती है तो, वो अपना मुंह जरूर खोलता है. वहीं इस लड़की ने भी वहीं किया, लेकिन फिर उसका मुंह बंद ही नहीं हुआ. उसे अस्पताल भी जाना पड़ […]
नई दिल्ली: एक लड़की के साथ ऐसी घटना घटी की, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. बता दें कि अगर इंसान को उबासी आती है तो, वो अपना मुंह जरूर खोलता है. वहीं इस लड़की ने भी वहीं किया, लेकिन फिर उसका मुंह बंद ही नहीं हुआ. उसे अस्पताल भी जाना पड़ गया. हालांकि डॉक्टर ने उसकी जांच भी की.
अब आप सोच रहे होंगे की इस लड़की का नाम क्या है. तो बता दें कि ये लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जेना सिनातरा है. उसकी उम्र 21 साल है. जेना अपनी ये घटना को कैमरे में कैद कर लिया. साथ ही साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा है मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ है.
एक अन्य वीडियो में मिशिगन के एक प्लास्टिक सर्जन डॉ एंथनी यून ने कुछ जानकारी दी है, उन्होंने कहा है कि ये ओप लॉक है. जिसमें जबड़ा एक बार खुलने के बाद बंद नहीं होता है. जब जेना अस्पताल पहुंची तो, डाक्टर ने उनका एक्स-रे कर के फिर जबड़े को जबड़े को ठीक किया. डॉक्टर ने कहा कि आपके साथ जो घटना हुई है, जिसमें आपके साथ ऐसा स्थिति हुई है, हम आपको मांसपेशियों से थोड़ा आराम पहुंचाना चाहते है और फिर हम पहले जैसा करने कि कोशिश करेंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि अपने इस हालत पर जेना ने अपडेट भी दिया है. उन्होंने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा है कि ढेर सारी दवाओं का इस्तेमाल करने के बाद डॉक्टरों ने मेरे जबड़े को वापस से उसी तरह कर दिया. वीडियो में जेने के मुंह पर बैंडेज बांधा हुआ दिख रहा है.
वहीं जेना की हालात के बारे में डॉक्टर एंथनी यून ने ने यह जानकारी दी कि यह बहुत दुर्लभ है, लेकिन ऐसा जब होता है तो अक्सर उबासी के समय ही होता है. इस का मुख्य कारण यह है कि जबड़ा अपने जगह से हट जाता है. यानी कि जब आपको टीएमजे (टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट) होता है. ये समस्या आमतौर पर तब ठीक होता है जब इसका इलाज होता है.
ये भी पढ़ें: भारत ने कोई दुस्साहस किया तो…PM मोदी द्वारा चूड़ियां पहनाने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी
ये भी पढ़ें: न सपा और न ही बीजेपी को साथ, 5 प्वाइंट में समझिए राजा भैया की रणनीति