नई दिल्ली: अब पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. ये वायरल वीडियो गुजरात का है जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक हेलमेट पहने हुए है जिसमें AC लगा हुआ है.
देश में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. हर तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. लोग बाहर निकलने से पहले भी हजार बार सोचते हैं. हाल ही में हज के लिए मक्का गए करीब 600 लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई. ऐसे में सरकार के कुछ विभाग ऐसे हैं जिन्हें गर्मी हो या बारिश, बाहर के माहौल में काम करना पड़ता है.उनमें से एक है ट्रैफिक पुलिस. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ट्रैफिक पुलिस के लिए राहत की खबर लेकर आया है, क्योंकि अब पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि AC वाले वीडियो में क्या है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर ट्रैफिक संभाल रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक खास तरह का हेलमेट पहन रहा है, जिसमें एसी लगा हुआ है और यह हेलमेट अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.दरअसल, हेलमेट पर लगा एसी पुलिसकर्मी के चेहरे की तरफ है और यह हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को ठंडा भी कर रहा है। जिससे पुलिसकर्मी के सिर और चेहरे को गर्मी में ठंडक मिल रही है. एसी को चालू करने के लिए ड्रेस पर ही एक पावरफुल बैटरी लगाई जाती है जिससे एसी लगातार चलता रहता है। एसी का कंट्रोल हेलमेट के ऊपरी पिछले हिस्से पर दिया गया है।
वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि वीडियो को कई बार लाइक भी किया गया है. ऐसे में इस वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ठीक है, अच्छा है, कम से कम पुलिस वालों का दिमाग तो ठंडा रहेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा…गुजरात है तो मुमकिन है. तो एक अन्य यूजर ने लिखा…मैं उस व्यक्ति को तहे दिल से सलाम करता हूं जिसने यह सब आविष्कार किया।
Also read…
दिल्ली के प्रेम नगर में हुआ दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से चार लोगों की मौत
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…