Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बाजार में आ गया है AC हेलमेट, गुजरात में इसे सिर पर पहनकर ड्यूटी करते दिखे पुलिसकर्मी

Video: बाजार में आ गया है AC हेलमेट, गुजरात में इसे सिर पर पहनकर ड्यूटी करते दिखे पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: अब पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. ये वायरल वीडियो गुजरात का है जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक हेलमेट पहने हुए है जिसमें AC लगा हुआ है. देश में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. हर तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. लोग बाहर निकलने से पहले […]

Advertisement
Video: बाजार में आ गया है AC हेलमेट, गुजरात में इसे सिर पर पहनकर ड्यूटी करते दिखे पुलिसकर्मी
  • June 25, 2024 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: अब पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. ये वायरल वीडियो गुजरात का है जिसमें ट्रैफिक पुलिस एक हेलमेट पहने हुए है जिसमें AC लगा हुआ है.

देश में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. हर तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. लोग बाहर निकलने से पहले भी हजार बार सोचते हैं. हाल ही में हज के लिए मक्का गए करीब 600 लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई. ऐसे में सरकार के कुछ विभाग ऐसे हैं जिन्हें गर्मी हो या बारिश, बाहर के माहौल में काम करना पड़ता है.उनमें से एक है ट्रैफिक पुलिस. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ट्रैफिक पुलिस के लिए राहत की खबर लेकर आया है, क्योंकि अब पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी में ड्यूटी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि AC वाले वीडियो में क्या है.

हेलमेट में लगा AC

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर ट्रैफिक संभाल रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक खास तरह का हेलमेट पहन रहा है, जिसमें एसी लगा हुआ है और यह हेलमेट अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.दरअसल, हेलमेट पर लगा एसी पुलिसकर्मी के चेहरे की तरफ है और यह हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को ठंडा भी कर रहा है। जिससे पुलिसकर्मी के सिर और चेहरे को गर्मी में ठंडक मिल रही है. एसी को चालू करने के लिए ड्रेस पर ही एक पावरफुल बैटरी लगाई जाती है जिससे एसी लगातार चलता रहता है। एसी का कंट्रोल हेलमेट के ऊपरी पिछले हिस्से पर दिया गया है।

देखें वीडियो

यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि वीडियो को कई बार लाइक भी किया गया है. ऐसे में इस वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ठीक है, अच्छा है, कम से कम पुलिस वालों का दिमाग तो ठंडा रहेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा…गुजरात है तो मुमकिन है. तो एक अन्य यूजर ने लिखा…मैं उस व्यक्ति को तहे दिल से सलाम करता हूं जिसने यह सब आविष्कार किया।

Also read…

दिल्ली के प्रेम नगर में हुआ दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से चार लोगों की मौत

Advertisement