Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्तान की सड़क पर मिली थी लावारिस बच्ची ,सोशल मीडिया पर कमा रही है नाम

पाकिस्तान की सड़क पर मिली थी लावारिस बच्ची ,सोशल मीडिया पर कमा रही है नाम

नई दिल्ली : आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी बच्ची की जिसकी कहानी काफी भयानक है जिससे सुनकर ही सबके रोगंटे खड़े हो जाएंगें. एक चीनी कपल अपने किसी काम के कारण पाकिस्तान आया था.तब उन्होने देखा कि एक बच्ची पाकिस्तान की सड़क पर एक गत्ते के बक्से में बेहोश हालत में […]

Advertisement
Abandoned girl
  • May 22, 2024 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी बच्ची की जिसकी कहानी काफी भयानक है जिससे सुनकर ही सबके रोगंटे खड़े हो जाएंगें. एक चीनी कपल अपने किसी काम के कारण पाकिस्तान आया था.तब उन्होने देखा कि एक बच्ची पाकिस्तान की सड़क पर एक गत्ते के बक्से में बेहोश हालत में मिली थी.चीनी भाषा बोलने वाली पाकिस्तानी की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

जब यह लड़की बहुत छोटी थी तब एक चीनी कपल ने इसे गोद ले लिया था औऱ पाकिस्तान से चीन आ गई थी.इस चीनी कपल ने काफी प्यार से इसे पाला था.अब यब बच्ची बड़ी हो गयी है और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी है.अब इस लड़की की उम्र 20 साल है.इसके चीनी सोशल मीडिया प्लेफार्म जिसका नाम डोईन है पर 750000 फॉलोअलर्स है.इस चीनी लड़की के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है.

also read

लखनऊ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को लगी गोली

पाकिस्तान से चीन लाई गई बच्ची

साउथ चाइना मॉनिर्ग की रिपोर्ट के अनुसार -इस चीनी लड़की की कहानी की शुरुआत काफी भयानक है ,जब यह चीनी कपल पाकिस्तान आया था तो यह बच्ची उन्हे सड़क पर लावारिस पड़ी मिली थी. चीनी कपल ने इसे अपनाया औऱ अपने हेनान प्रांत में मौजूद अपने गांव ले गए जहां उसे पाल पोसकर बड़ा किया.इस लड़की का नाम वहां फैन जिहे रखा गया था.पहली बार यह लड़की 2021 में सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुई थी.

2021 में इसने अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें यह चीन के पारंपरिक नूडल्स खाते हुए वीडियो बना रही थी.वह वीडियो उसके गांव वाले घर के बाहर का था.चीनी लड़की अपने चीनी लुक्स और भाषा के कारण सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.इस लड़की को सोशल मीडिया पर एक अलग नाम से जाना जाता है.यह नूडल्स खाती हुई,खेती करती हई,लिपसिंग करती हुई सोशल मिडिया पर अपना वीडियो अपलोड करती है.

also read

EXCLUSIVE: राम मंदिर, इनहेरिटेंस टैक्स, विपक्ष की गाली… PM मोदी ने iTV के इंटरव्यू में सबके जवाब दिए

Advertisement