उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम दिख रहा है। इस भीषण ठंड में पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी जम रही है. ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में. बर्फबारी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई। लो
नई दिल्ली: उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम दिख रहा है। इस भीषण ठंड में पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी जम रही है. ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में. बर्फबारी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई। लोग पानी के लिए तरस रहे थे.
वीडियो भी सामने आया
इन सबके बीच जल शक्ति मंत्रालय का एक कर्मचारी पेयजल पाइप की मरम्मत के लिए खून जमा देने वाले बर्फीले पानी में कूद गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर आप भी करेंगे सलाम. हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में बर्फबारी के कारण जलापूर्ति पाइप जम गए हैं. लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लोग मोटर वाहनों द्वारा नदी-नालों से पानी निकालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल शक्ति मंत्रालय के कर्मचारी ने जमी हुई पाइप को ठीक कर दिया है. सुनील पंडित, चतर सिंह और जितेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना बर्फीले नाले में घुसकर हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के हिंसा गांव में पानी की आपूर्ति बहाल की।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल -स्पीति के उदयपुर में जल शक्ति विभाग के तीन कर्मचारियों सुनील पंडित,चतर सिंह और जितेंदर ने फ्रीजिंग नाले में उतरकर पानी सप्लाई बहाल की. घाटी में पारा माइनस में है.#HimachalPradesh @JalShaktiMin @WorldBankWater #lahaulspiti pic.twitter.com/i3swOALYrV
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) January 9, 2025
इस समय लाहौल-स्पीति में तापमान 0 डिग्री यानी माइनस से नीचे चला गया है. इस कड़ाके की ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना जल शक्ति मंत्रालय के कर्मचारियों ने साहस दिखाया और लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया. जमे हुए नाले में पीने के पानी के पाइप की मरम्मत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग कर्मचारियों की तारीफ कर रहे हैं.
स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने वीडियो शेयर कर कर्मचारियों के साहसिक कार्य की सराहना की. इस समय लाहौल घाटी का तापमान शून्य से 11 डिग्री नीचे चला गया है. बुधवार को तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कुकुमसेरी में पारा -11 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: रसियन पत्नी को देखकर लोगों ने किए भद्दे कमेंट वीडियो भी बनाया, पढ़कर उड़ जाएंगे होश