नई दिल्ली: हमारे देश में मॉनसून शुरु हो चुका है. वहीं पिछले कुछ दिनों से बारिश भी खूब हो रही है. हालांकि ज्यादा बारिश होने की वजह से गांव में नदी, तालाब उफान पर है. प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे है कि लोग नहीं फंसे, फिर भी लोग तालाब और नदी में फंस रहे हैं. इसी तरह का मामला नागपुर जिले के उमरेड के मकरधोकडा तालाब से सामने आया है, जिसमें एक युवक की तालाब में डूबने की वजह से मौत हो गई.
वहीं मृतक का नाम आकाश बताया जा रहा है और वह नागपुर के कलमना का रहने वाला था. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय तालाब के पास सैकड़ो लोग घुमने के लिए गए हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक़ 15 अगस्त के दिन आकाश अपने दोस्तों के साथ उमरेड के पास स्थित मकरधोकड़ा तालाब घुमने के लिए गया हुआ था.
इसी दौरान नहाते समय तालाब की दीवार से पानी नीचे की तरफ आ रहा था, आकाश अपने दोस्तों के साथ दीवार पर चढ़ने की पूरी कोशिश कर रहा था. वहीं उस दीवार पर उसके दोस्त नहीं चढ़ पाएं, लेकिन वह चढ़ गया, लेकिन इसी दौरान उसका उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका पैर फिसल गया और वह गहरे गिर गया. वहीं जब वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
इस पूरी घटना का वीडियो लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया. बता दें वीडियो में आपको कुछ लोगों की आवाज भी सुनने को मिलेगी. वहीं कुछ लोग कह रहे है, वो गिर गया, वो गिर गया. इस वीडियो को @JayHind108 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…