आंध्र प्रदेश: देश में आए दिन खाने पीने को लेकर कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है। होटल का खाना अक्सर लोगों के लिए समस्या का कारण बन जाता है क्योंकि खानें में स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर अधिक तेल और मसालों का प्रयोग किया जाता है। लागत कम करने के लिए कभी-कभी सस्ती या पुरानी सामग्री का उपयोग किया जाता है और खाद्य पदार्थों का उचित तरीके से भंडारण न करना भी समस्या का कारण बन सकता है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित एक होटल से सामने आया है जहां खाने की प्लेट में रेंगता हुआ कीड़ा मिलने से हंगामा मच गया।
कई होटल अच्छी गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखते हैं, तो कुछ होटलों में खाने पीने की बासी और खराब सामग्री का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण लोग काफी ज्यादा बिमार हो जाते हैं। इस मामले में तिरुपति स्थित एक होटल उसमें भी आगे निकल गया है। दरअसल होटल में कुछ युवक लंच करने पहुंचे थे, उसने यहां खाने का ऑर्डर दिया. केले के पत्ते में खाना लाया गया। जब तक युवक अपना आधा खाना खा चुका था। इतने में ही युवक की नजर सब्जी के पास रेंग रही एक चीज पर पड़ी। उसको देखते ही युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। खाने में काले रंग का कीड़ा रेंग रहा. वो सब्जी के अंदर से निकला था। इस बात को लेकर जब युवकों ने कर्मचारियों से सवाल किया तो उन्होंने युवकों के साथ मारपीट करना शूरू कर दिया।
इस मामले को लेकर होटल स्टाफ वालों से युवकों की बहस हो गई। उन्होंने होटल के खाने को लेकर कर्मचारियों पर सवाल उठाया तो अपनी गलती मानने के बजाय होटल कर्मचारियों ने युवक और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया। होटल कर्मचारियों ने युवकों को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं युवक ने फिर इसकी शिकायत अपने एक अन्य दोस्त से की जो कि पुलिस महकमे से है। इसके अलावा युवकों ने थाली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। इस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब होटल के किचन में गई तो उनके होश उड़ गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने होटल के किचन पर जब छापा मारा तो अंदर का नज़ारा देख के उनके होश उड़ गए। उन्होंने किचन में पाया कि बर्तन तो गंदे थे ही, इसके अलावा किचन के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई थी। किचन में सड़ी गली सब्जियां पकाने के लिए रखी हुई थीं। इस मामले की पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी दी है। पुलिस ने खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच के बाद इस बात का पता चला कि होटल में जो खाना परोसा जा रहा था वो खाने योग्य नहीं था। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में होटल के बाहर नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस होटल के खिलाफ सख्ति से जांच में जुट गई है।
Also Read…
ऑपरेशन के जरिए लड़के को बनाया लड़की, शादी करना चाहता था युवक, वीडियो वायरल..
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…