Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते और शेर के बीच ऐसी दोस्ती देखकर आपको फिल्म शोले के जय-वीरू याद आ जाएंगे

कुत्ते और शेर के बीच ऐसी दोस्ती देखकर आपको फिल्म शोले के जय-वीरू याद आ जाएंगे

फिल्म शोले में जय-वीरू की दोस्ती के किस्से आज भी लोगों की जुबान पर ताजा हैं. आज भी लोग दोस्ती के लिए फिल्म के इम किरदारों का उदाहरण देते हैं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर शेर और कुत्ते की दोस्ती का जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दोस्ती के पिछले सारे उदाहरण भूल जाएंगे.

Advertisement
lion dog friendship video
  • February 20, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः 90 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म शोले तो आपने देखी ही होगी. फिल्म में जय-वीरू के दोस्ती के किस्से अभी लोगों की जुबान पर रहते हैं. उनके उदाहरण तक दिए जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेर और कुत्ते के बीच भी ऐसी दोस्ती हो सकती है जिसे देखकर आप जय-वीरू क्या दुनिया भर की दोस्ती की कहानियां भूल जाएंगे.

जी हां, यूट्यूब पर कई बार देखे और शेयर किए जा चुके कुत्ते और शेर की दोस्ती के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों ऐसे एक-दूसरे के साथ दोनों खेल रहे हैं जैसे शोले में जय-वीरू एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे शेर पत्थर की मेजनुमा बनी संरचना पर टहल रहा है वहीं कुत्ता उसके पास से बार-बार निकल रहा है.

दोनों एक दूसरे को दोस्ती भरी निगाहों से देखते रहते हैं फिर कुछ देर में शेर नीच उतरता है और कुत्ते के साथ यूं लिपटकर खेलने लगता है कि जैसे वर्षों बाद बिछड़े यार मिले हों कुत्ता भी शेर के साथ पूरी दोस्ती निभाते हुए खूब मजे लेता है. वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. शेर और कुत्ते की दोस्ती के इस वीडियो को देखने के बाद वाकई जय-वीरू की दोस्ती भूल जाएंगे.

यह भी पढ़ें- गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी

जब गजराज ने सूड़ से बजाया माउथ ऑर्गन, वीडियो देख लोग बोले मोर म्यूजिक प्लीज

 

Tags

Advertisement