नई दिल्ली: एक कार ने सड़क पर लगे लोहे के ट्रैफिक बैरिकेड को उड़ाते हुए 6 लोगों को टक्कर मारी. कार में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कार के स्पीड लिमिट खोने से हुआ। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार चला रहे युवक की […]
नई दिल्ली: एक कार ने सड़क पर लगे लोहे के ट्रैफिक बैरिकेड को उड़ाते हुए 6 लोगों को टक्कर मारी. कार में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कार के स्पीड लिमिट खोने से हुआ।
इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार चला रहे युवक की भी मौत हो गई। वह शिवाजी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति थे और उनकी उम्र 72 साल थी।
बता दें कि ये खबर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के साइबर चौक पर भीषण कार हादसा सामने आया है। एक तेज रफ़्तार पर फॉर व्हीलर ने 3 पहिया वाहनों पर सवार 7 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हैं। कार पूरे तरीके से चकनाचूर है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और इस विडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार 4 व्हीलर ने 3 व्हीलर वाहनों को उड़ा दिया। मौके पर ही घायलों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
VIDEO | Three people were killed and several others injured after a speeding car plowed into several vehicles at the Cyber Chowk intersection in Maharashtra’s Kolhapur earlier today. The harrowing incident was caught on the CCTV installed nearby.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/LfH34b8feo
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
मौके से मिली जानकारी केअनुसार, दोपहर लगभग 2:30 बजे कोल्हापुर के साइबर चौक पर बहोत बड़ा हादसा हुआ। शिवाजी विश्वविद्यालय से साइबर चौक आने वाली चार पहिया थी. वो सेंट्रो कार के ड्राइवर वसंत चव्हाण जो कि 72 साल के थे उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया। यह सेंट्रो कार तेज गति से साइबर चौक में घुसा और सामने 2,3 व्हीलर सवारों को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे। और उसी वक़्त चारों पहिए आगे जाकर खंभे से टकराकर पलट गए।
also read….
जॉब वाली लड़की का छलका दर्द, चिल्ला-चिल्लाकर निकाली भड़ास,वीडियो वायरल