Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गोवा जा रही ट्रेन के AC कोच में छुपा बैठा था सांप, यात्रियों के छूटे पसीने

गोवा जा रही ट्रेन के AC कोच में छुपा बैठा था सांप, यात्रियों के छूटे पसीने

नई दिल्ली: झारखंड से गोवा जाने वाली वास्को-डा-गामा वीकली एक्सप्रेस में सांप मिलने से यात्रियों के पसीने छूट गए। बता दें ट्रेन के AC 2-टियर कोच में अचानक एक सांप दिखाई दिया, जो पर्दे के पीछे से रेंगते हुए सीट तक आ गया, इस दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और वो काफी डर […]

Advertisement
Snake In Goa Train, Viral Video
  • October 23, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: झारखंड से गोवा जाने वाली वास्को-डा-गामा वीकली एक्सप्रेस में सांप मिलने से यात्रियों के पसीने छूट गए। बता दें ट्रेन के AC 2-टियर कोच में अचानक एक सांप दिखाई दिया, जो पर्दे के पीछे से रेंगते हुए सीट तक आ गया, इस दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और वो काफी डर गए. वहीं सांप को देखकर कोच में सफर कर रहे अंकित कुमार सिन्हा और उनके माता-पिता भी डर गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पायलट को सूचना दी, जिसके बाद IRCTC कर्मियों ने चादर की मदद से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। हालांकि सांप कहां से आया, इसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यात्री ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए रेलवे से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की। इसके बाद रेल मंत्रालय की सर्विस टीम ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और यात्री से PNR/UTS नंबर और मोबाइल नंबर मांगा, ताकि इस घटना की जांच की जा सके।

रेलवे की ओर से अपील

इसके साथ ही रेलवे की ओर से जारी आदेश में यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी समस्या के लिए वे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और सहायता के लिए 139 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा रांची के मंडल रेल प्रबंधक ने भी ट्वीट करके यात्री की शिकायत को स्वीकार करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब किसी ट्रेन में सांप मिला है। कुछ महीने पहले गरीब रथ एक्सप्रेस में भी एक सांप दिखाई दिया था, जब ट्रेन जबलपुर से मुंबई जा रही थी। उस समय भी सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सांप को खिड़की के पास लटके हुए देखा गया था।

ये भी पढ़ें: VIDEO: कबड्डी मैच के बाद आपस में भिड़े प्लेयर्स, मैदान बना गया अखाड़ा, दिमाग हिला देगा ये नजारा

Advertisement