नई दिल्ली: कई ऐसे जानवर होते हैं जो कैमोफ्लेज की कला के माध्यम से रंग बदलने में माहिर होते हैं. इसमें कुछ ऐसे जानवर होते हैं जो अपने आस पास सुनाई दे रही आवाजों की हूबहू निकालने में माहिर होते हैं. कुछ खास पक्षियों की प्रजातियां जो इसमें माहिर होती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तोता है. एक पक्षी ऐसा भी है जिसकी कला ने यूके पुलिस को खूब छकाया. क्या हुआ इस बारे में आप भी जान लीजिए।
यूके पुलिस को अपनी गाड़ियों के पास से सायरन की आवाज लगातार सुनाई देती रही. सायरन की आवाजें इस तरह थीं कि ये शक नहीं हुआ कि ये कहीं और से आ रही हैं. इन आवाजों ने थेम्स वैली पुलिस को काफी परेशान करके रख दिया और वो ये मानने को तैयार हो गए कि उनके पेट्रोलिंग व्हीकल में गड़बड़ी आ गई है. यह घटना बाईसेक्टर पुलिस स्टेशन के निकट की है, इस बारे में एक पुलिस अफसर ने कहा कि वो आवाज बिलकुल सायरन की तरह लग रही थी. इसके बारे में थैम्स वैली पुलिस ने पोस्ट कर लिखा कि हमारी वर्कशॉप ने जांच कर कहा कि इस पक्षी की ये आवाज थी जो बहुत शांति से हमारी गाड़ियों के सायरन को ऑब्जर्व कर हूबहू कॉपी कर रहा था।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने सवाल किया कि क्या ये स्पेशल ब्रांच ऑफिसर है. एक यूजर ने लिखा कि इस पक्षी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये स्टर्लिंग प्रजाति का पक्षी है जो किसी भी आवाज को कॉपी करने में माहिर होता है।
यह भी पढ़े-
IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…