नई दिल्ली: आज के समय में अक्सर लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, घर बैठे ही अपनी जरूरतों को लोग पूरा कर लेते हैं. ऑनलाइन आर्डर के माध्यम से शॉपिंग और भोजन भी मंगवा लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिल जाते है कि जब आप ऑनलाइन ऑर्डर कुछ और करते हैं जबकि कुछ और चीज पहुंच जाती है. इस दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया और जब घर पर अनबॉक्सिंग किया तो कुछ और देखने को मिला है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स अमेजॉन से अपने लिए आईफोन ऑर्डर करता है. ऑर्डर करने के बाद जैसे ही उनके घर पर फोन आता है तो वो एक्साइट होकर उसकी अनबॉक्सिंग करता है, जैसे ही फोन कवर को हटाता है तो बेचारा अचंभित हो जाता है. शख्स को फोन की जगह दो खूबसूरत पत्थर मिलते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स पूरी तरह से अचंभित हो रहे हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वीडियो की कितनी सच्चाई है और किस उद्देश्य के लिए बनाया गया है, लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को प्रशांत कुमार ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को 9 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि इस वीडियो पर यकीन नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह शुरूआत से नहीं दिखाया गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह बात सही भी हो सकती है।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…