Advertisement

एक शख्स ने बनाए गुलाब के पकौड़े, किस्सा सुन हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली: भारत में पकौड़े का नाम सुनकर सभी के मुंह में पानी आ जाता है। इसकी वजह यह है कि बेसन के बने पकौड़े ऊपर से कुरकुरे और अंदर से काफी ज्यादा मुलायम होते हैं। अगर इन्हें चाय के साथ खाया जाए तो मूड एकदम से तरोताजा हो जाता है। यही वजह है कि […]

Advertisement
एक शख्स ने बनाए गुलाब के पकौड़े, किस्सा सुन हैरान रह जाएंगे
  • May 2, 2024 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: भारत में पकौड़े का नाम सुनकर सभी के मुंह में पानी आ जाता है। इसकी वजह यह है कि बेसन के बने पकौड़े ऊपर से कुरकुरे और अंदर से काफी ज्यादा मुलायम होते हैं। अगर इन्हें चाय के साथ खाया जाए तो मूड एकदम से तरोताजा हो जाता है। यही वजह है कि जब कभी हमारे घर में कोई रिश्तेदार आते हैं या कुछ खास होता है तो घर में सबसे पहले चाय और पकौड़े ही दिए जाते हैं। लेकिन इन पकौडों के बारे में सुनकर यकीनन आपका मन घिना जाएगा।

इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि कोविड के बाद से ही हर घर में शेफ पैदा हो गए, जो खाने की अलग- अलग चीजों के साथ कुछ नया करते हैं। ताकि लोगों को खाने के नए-नए विकल्प मिल सके। लेकिन इसका उल्टा होना ही शुरू हो गया है। लोगों ने ऐसी चीजें बनानी शुरू कर दी कि जिसे देख किसी को भी घिन आ जाए। अब इस खबर को ही देख लीजिए जहां एक शख्स ने गुलाब के ही पकौड़े बना डाले।

शख्स ने बनाए गुलाब के पकौड़े

यह किस्सा है एक ऐसे इंसान का जिसने तो पहले बेसन में गुलाब को डाला और फिर बारी बारी से उन्हें तलना शुरू कर दिया। फिर इसके बाद उन्हें प्लेटों में रखकर तैयार भी कर दिया। जो दिखने में तो काफी ज्यादा खूबसूरत और अलग लग रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि उन्हें खाएगा कौन क्योंकि इसे देखने के बाद पकौड़ा लवर्स का गुस्सा एकदम सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े-

एक लड़की ने दूसरी लड़की को किया प्रपोज, पीछे से आता दिखा तूफानी बवंडर

Advertisement