नई दिल्ली: दिल्ली का नाम लिया जाए और मेट्रो ना लगाया जाए तो ये राजधानी की तौहीन ही होगी. आज के समय में मेट्रो तेज रफ़्तार से चलने वाली दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है. रोज़ इसमें लाखों लोग सफर करते हैं हो सकता है आप भी उनमें शामिल हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो में घूमते-घूमते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया. आइए जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी.
दरअसल ये कहानी है दिल्ली के ही रहने वाले शशांक मनु. शशांक मनु द्वारका के निवासी हैं और आज मेट्रो में सफर किए जाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने इस नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया है. उनके नाम अब सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूमने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ हो चुका है. एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि पढ़ाई करने के बाद वह फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं. कोरोना काल में उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता चला. उन्होंने फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी.
उन्होंने यह रिकॉर्ड महज 15 घंटे 22 मिनट और 49 सेकेंड में बनाया है. शशांक बताते हैं उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल 2021 को बनाया था जिसे लंबे समय बाद गिनीज की साइट पर अपडेट किया गया. इस पूरे प्रोसेस के लिए उन्हें काफी इंज़ार करना पड़ा. इस इंतज़ार की भी अलग कहानी है. शशांक बताते हैं कि उन्होंने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दिल्ली के कुल 254 स्टेशन घूमे हैं. गुरुग्राम वाली रैपिड मेट्रो और नोएडा की एक्वा लाइन इस रिकॉर्ड में शामिल नहीं है. ब्लू लाइन से सफर की शुरुआत करते हुए उन्होंने ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन पर जाकर अपना सफर पूरा किया. इस दौरान उन्होंने केवल तीन ब्रेक लिए जिसमें लंच भी शामिल है.
शशांक कहते हैं की यदि कोई और ये रिकॉर्ड बनाना चाहता है तो उसे ‘सबसे पहले गिनीज की साइट पर रजिट्रेशन करना होगा और बताना होगा कि आप ये रिकॉर्ड अटेंप्ट करना चाहते हैं. इसके बाद आपको अथॉरिटी की तरफ से इसका अप्रूवल आएगा.’ इस रिकॉर्ड के लिए आपको कुछ विटनेस रखने होंगे. इसके अलावा आपके पास एक स्टॉपवॉच होनी चाहिए. हर स्टेशन पर पहुंचकर आपको वीडियो और मेट्रो के खुलने बंद होने का टाइम आदि लेना होगा. बता दें, शशांक ने DMRC के एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है, उन्होंने 16 घंटे 2 मिनट 17 सेकेंड में मेट्रो के सभी स्टेशन घूमे थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…