एक व्यक्ति अपनी चलती कार से 1 करोड़ से अधिक रुपए लुटा दिए, वजह बताई तो पुलिस सोच में पड़ गई

नई दिल्ली: अक्सर लोग कार्यक्रम या खुशी के पल में पैसे लुटाते हैं. लेकिन जरा सोचिए, कोई व्यक्ति अपनी कार से हाईवे पर चल रहा हो और वह व्यक्ति अचानक पैसे उड़ाने लगे तो यह हैरान की बात होगी. इन दिनों एक व्यक्ति कुछ ऐसा ही किया है. आपको बता दें कि एक व्यक्ति अपनी चलती कार से एक करोड़ से अधिक रुपए धीरे-धीरे करके उड़ा दिए. इतना ही नहीं पुलिस को जब उसने अपना तर्क दिया तो पुलिस भी सोच में पड़ गई।

2 लाख डॉलर उड़ा दिए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के ओरेगन शहर का रहने वाला इस व्यक्ति का नाम कॉलिन डेविस मैक्कार्थी है और उसने ही हैरान कर देने वाला यह कारनामा किया है. कहा जा रहा है कि कॉलिन डेविस ने अपनी चलती कार से करीब दो लाख डॉलर यानी भारतीय पैसों में 1 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक उड़ा दिए. कॉलिन डेविस जब हाइवे पर अपनी कार से जा रहे थे. इसी दौरान सारे पैसे उड़ा दिए।

लूटने के लिए कई लोग पहुंच गए

रिपोर्ट के अनुसार कॉलिन डेविस ने कुछ पैसे को एक-एक करके नोट उड़ाए तो कुछ नोटों के बंडल में. कॉलिन डेविस ने जैसे ही अपने कार से नोट उड़ाने शुरू किया वैसे ही लूटने के लिए उसके आगे पीछे लोगों का लाइन लग गई. कॉलिन डेविस के पीछे कई लोग अपनी गाड़ी रोक कर पैसा लूटने लगे. इतना ही नहीं जो लोग आसपास चल रहे थे और उसे पता चला तो वह लोग भी नोट लूटने के लिए सड़क पर पहुंच गए.

किसी ने इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस की एक टीम कॉलिन डेविस की गाड़ी के पीछे पहुंच गई और उसे रोक कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसके बाद पुलिस को कॉलिन डेविस ने आराम से अपनी बात बताई और कॉलिन डेविस ने कहा कि मेरे पास बहुत पैसा है. वह दूसरों को गिफ्ट के रूप में कुछ देना चाहता था. इसीलिए वह धीरे-धीरे करके सड़क पर कैश उड़ाया ताकि लोग अपने हिसाब पैसा उठा सकें। इसके बाद पुलिस कॉलिन डेविस को छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

1 करोड़buldle of notescar litteringcash bunldehighway blessinhighway moneyoregon cash blessingoregon man threw moneyzee super storyचलती कारनोटों की बारिशपुलिस
विज्ञापन