Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अंतिम संस्कार में गया शख्स बना सांप का शिकार, हुआ ऐसा कुछ सुनकर चौंक जाएंगे

अंतिम संस्कार में गया शख्स बना सांप का शिकार, हुआ ऐसा कुछ सुनकर चौंक जाएंगे

मध्य प्रदेश: क्या आपने कभी सोचा है कि आप कहीं किसी कार्यक्रम में जा रहे हो और आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो जाए जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना कि हो। सोचिए अगर ऐसा होता है तो आप उस समय कैसा महसूस करेंगे! ये सवाल आपसे इस लिए पूछा जा रहा है क्योंकि ऐसा […]

Advertisement
अंतिम संस्कार में गया शख्स बना सांप का शिकार, हुआ ऐसा कुछ सुनकर चौंक जाएंगे
  • June 24, 2024 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मध्य प्रदेश: क्या आपने कभी सोचा है कि आप कहीं किसी कार्यक्रम में जा रहे हो और आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो जाए जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना कि हो। सोचिए अगर ऐसा होता है तो आप उस समय कैसा महसूस करेंगे! ये सवाल आपसे इस लिए पूछा जा रहा है क्योंकि ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स के साथ कुछ ऐसी घटना घटी जिसके बाद आप दंग रह जाएंगे। हादसा उस शख्स के साथ तब हुआ जब वह किसी के अंतिम संस्कार में जा रहा था।

शख्स को सांप ने डसा

दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के पन्ना से सामने आया है। जहां सांप ने एक शख्स को उस वक्त डस लिया, जब वह किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। सांप द्वारा डसे पीड़ित शख्स की पहचान बबलू सोनकर के नाम से हुई है। इस घटना के बाद बबलू को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सांप के काटने से होने वाली मौतों की संख्या दुनियाभर में जिस देश में सबसे आगे है वो और कोई नहीं भारत है। 83 हजार लोग हर साल सांप के दंश का शिकार होते हैं। इसके अलावा इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो जाती है। सांपों की भारत में लगभग 236 प्रजातियां हैं। ज्यादातर सांप इनमें से जहरीले नहीं होते हैं।

पहले भी सामने आए हैं कई मामले

देश में कहीं न कहीं सांप के काटने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं। परंतु कुछ लोगों की जान इन हादसों में बच जाती है तो कुछ लोग सांप के काटने के कुछ घंटों बाद दम तोड़ देते हैं। पन्ना में हुई इस भयावह घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पीड़ित बबलू सोनकर अजयगढ़ का रहने वाला है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वह किसी के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम गया हुआ था। बबलू को जहरीले सांप ने पैर में डसा था। इस दौरान बबलू ने बहादुरी दिखाई और सांप को पकड़कर झोली में बंद कर लिया। फिलहाल मामले की जानकारी मिली है कि बबलू की हालत में पहले से सुधार है। बबलू की बहादुरी की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।

Advertisement