Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एक शख्स आसमान के तारों से हुआ परेशान, 112 नंबर कॉल कर पुलिस को बुलाया

एक शख्स आसमान के तारों से हुआ परेशान, 112 नंबर कॉल कर पुलिस को बुलाया

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते है, ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक शख्स का कहना है कि इस तरह से बादल में तारे निकलना गलत है‌, कभी जलता है तो कभी बुझता है […]

Advertisement
एक शख्स आसमान के तारों से हुआ परेशान, 112 नंबर कॉल कर पुलिस को बुलाया
  • February 19, 2023 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिलते रहते है, ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक शख्स का कहना है कि इस तरह से बादल में तारे निकलना गलत है‌, कभी जलता है तो कभी बुझता है इसको उतारो।

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आसमान के तारे से परेशान होकर 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया है, उनका कहना है कि बादल में इस तरह से तारे निकलना गलत है और करीब डेढ़ घंटे से तारे निकला हुआ है. उन्होंने ये भी कि बीच में कुछ देर के लिए यह तारा गायब हो गया था, लेकिन वो दोबारा बाहर आ गया है और कभी जलता है तो कभी बुझता है, इसको उतारो.

उनका कहना है कि इस तरह से आसमान में तारे निकलेगा तो गांव के लोग परेशान हो जाएंगे. यह गलत है. जब पुलिस ने उनसे पूछा कि तुम्हारा घर कहां है, तो उन्होंने कहा कि मेरा घर मंदिर के पीछे है. आगे यह भी पूछा कि तारे को पकड़ने के लिए तुम्हारे पास रस्सा है, तो उन्होंने कहा सब कुछ मिल जाएगा, बस इन्हें उतारो.

दो लाख से अधिक लोगों ने वीडियो किया लाइक

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर one_monu_thakur नाम के यूजर शेयर किया है. सोशल मीडिया शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है. वहीं 2.5 लाख से अधिक लोग लाइक भी किया हैं. इसके अलावा 3 हजार से ज्यादा लोग कमेंट भी किया हैं. सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement