Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लैपटॉप ले कर पानी में बैठा शख्स, कॉर्पोरेट वालों ने कहा-‘ मत नोचो भाई’

लैपटॉप ले कर पानी में बैठा शख्स, कॉर्पोरेट वालों ने कहा-‘ मत नोचो भाई’

नई दिल्ली: लोग घर पर लेटकर और बैठकर वर्क फ्रॉम होम करते हैं. क्या किसी ने नदी के बीच में लैपटॉप लेकर काम करते देखा है? अगर नहीं, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में एक शख्स नदी के अंदर एक बड़े पत्थर पर […]

Advertisement
नदी के बीच में लैपटॉप लेकर काम करता शख्स
  • August 18, 2024 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: लोग घर पर लेटकर और बैठकर वर्क फ्रॉम होम करते हैं. क्या किसी ने नदी के बीच में लैपटॉप लेकर काम करते देखा है? अगर नहीं, तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में एक शख्स नदी के अंदर एक बड़े पत्थर पर लैपटॉप रखकर काम करता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी परेशान नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि भाई दूसरों के लिए मिसाल मत बनो, वरना कल हमारी ट्रिप भी डिस्टर्ब हो जाएगी. इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

नदी में भी चल रहा काम…

ये वीडियो झरने जैसा लग रहा है. क्योंकि जब कैमरा लोकेशन दिखा रहा होता है, तो वो जगह किसी टूरिस्ट प्लेस जैसी नजर आती है. जब कैमरा नदी की तरफ घूमता है, तो नीचे नदी में एक शख्स बैठा हुआ नजर आता है और एक बड़े पत्थर पर बैग पर अपना लैपटॉप रखकर काम कर रहा होता है. वो शख्स नदी के अंदर अपना लैपटॉप खोलकर बैठा हुआ है और अपना फोन भी चला रहा है. इंटरनेट यूजर्स इस क्लिप पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE SOCIAL FORMULA (@social_formula)

इंस्टाग्राम पर इस रील को पोस्ट करते हुए @social_formula ने वीडियो में ही लिखा कि रिमोट लोकेशन पर काम करने का अवॉर्ड यह शख्स को देना चाहिए ।

 

जमकर रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में लोग नदी से लैपटॉप पर काम करने की इस क्लिप पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ 61 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- वह विजेता नहीं है। असली विजेता वह है जो अपना लैपटॉप घर पर ही छोड़ आया। दूसरे यूजर ने लिखा कि प्लॉट में ट्विस्ट यह है कि वह एक मरीन बायोलॉजिस्ट है और वह ऑफिस में है। तीसरे यूजर ने कहा कि यही एकमात्र जगह है जहां से उसे कनेक्शन मिला।

 

यह भी पढ़ें :- महिला के कैब ड्राइवर ने खीचे बाल, जानें क्या हुआ महिला के साथ

यह भी पढ़ें :- साइलेंसर से साइलेंट हुआ युवक, धामके के आवाज पर आई पुलिस

यह भी पढ़ें :-  मेंढक पीके चला माउंटेन ड्यू , खतरनाक स्टंट हुआ वायरल

Advertisement