Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गर्लफ्रेंड पटाने के लिए शेर के आगे कूदा शख्स फिर हुआ ऐसा हाल, चिल्लाते रह गए लोग

गर्लफ्रेंड पटाने के लिए शेर के आगे कूदा शख्स फिर हुआ ऐसा हाल, चिल्लाते रह गए लोग

इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला। वह शेरों के पास जाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहता थे. इस दौरान पिंजरे का गेट खुला रह जाने के कारण तीन शेर बाहर निकल आए। इरिसकुलोव ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया,

Advertisement
A man jumped in front of a lion to impress his girlfriend, then such a situation happened, people kept shouting
  • January 4, 2025 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान के पार्केंट स्थित एक निजी चिड़ियाघर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें 44 वर्षीय एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को पटाने के लिए ऐसा जोखिम भरा कदम उठाया, जो उनकी जान पर भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला। वह शेरों के पास जाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहता थे, ताकि इसे अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकें। शुरुआती पलों में शेर शांत नजर आ रहे थे। उन्होंने ‘सिंबा’ नामक शेर की गर्दन पर हाथ फेरते हुए उसे शांत रहने के लिए कहा। वहीं आगे कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप कांप उठेंगे।

पिंजरे से बाहर निकले शेर

इस दौरान पिंजरे का गेट खुला रह जाने के कारण तीन शेर बाहर निकल आए। इरिसकुलोव ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, लेकिन कुछ ही पलों बाद शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में उनकी चीखें और शेरों के हमले की आवाज़ें साफ सुनाई देती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों ने उन्हें पूरी तरह अपना शिकार बना लिया। यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए बताया कि 17 दिसंबर को पार्केंट जिले के ‘लायन पार्क’ में यह हादसा हुआ। शेरों के पिंजरे का दरवाजा खुला रह जाने से तीन शेर बाहर आ गए और ज़ूकीपर पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराज़गी जाहिर की है। कुछ लोग ज़ूकीपर की ऐसी हरकत पर सवाल उठा रहे है, तो कई चिड़ियाघर के अधिकारीयों की आलोचना कर रहे है.

ये भी पढ़ें: बाबू ने किया चीट तो बेबी ने की मारपीट, जानवरों की तरह लड़ती स्कूल की लड़कियों का VIDEO वायरल

Advertisement