नई दिल्ली। हाल ही में 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एड शीरीन का कॉन्सर्ट हुआ था। ये कॉन्सर्ट बेहद शानदार भी रहा था। लेकिन यहां कुछ भी था जिसने भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि इस भीड़ में एक फैन ने एक सिंपल टी-शर्ट पहनी थी जिस पर एक क्यूआर कोड बना हुआ था। इस टी-शर्ट की यही खासियत लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या खास था उस टी-शर्ट में? दरअसल, जब लोगों ने उसकी टी-शर्ट के पीछे बने क्यूआर कोड को अपने फोन से स्कैन किया, तो वो सीधे उस लड़के के डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर पहुंच गए। अब इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
यही नहीं, इस शख्स की टी-शर्ट पर बने क्यूआर कोड के अलावा एक मैसेज भी लिखा हुआ था। जिसमें लिखा था कि ‘सिर्फ सिंगल लोगों के लिए’। वहीं श्वेता नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कॉन्सर्ट में आए इस फैन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, कल रात मुंबई में एक कॉन्सर्ट में ये शख्स दिखा, क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उसका टिंडर प्रोफाइल खुल जाता है।
बता दें कि शख्स के टी-शर्ट पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उसकी सारी असलियत सामने आ गई। दरअसल, 22 साल के हार्दिक ने खुद को सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड वाला फैन बताते हुए सबका ध्यान खींचा। उसने अपनी पहली डेट के लिए एक दिलचस्प आइडिया भी बताया है जिसमें, साथ में आइसक्रीम खाने का आइडिया लिखा है।
उसकी प्रोफाइल में लिखा है कि “देखो मुझे किसने ढूंढ लिया! हां, मैं वही हूं जिसे तुमने कॉन्सर्ट में स्कैनर वाली टी-शर्ट पहने देखा था।” इसके अलावा लिखा है कि “पहली डेट के लिए आइसक्रीम खाना एक अच्छा प्लान लगता है, आपका क्या ख्याल है?” हार्दिक नाम के इस युवक का ये अनोखा तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्यूआर कोड से पेमेंट के इस जमाने में, यही वो इकलौता क्यूआर है जिसे मैं स्कैन करना चाहूंगी। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, उसकी क्रिएटिविटी बताती है कि वो मेरे लिए परफेक्ट पार्टनर होगा, मैं ये क्यूआर कोड स्कैन करने जा रही हूं। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा, एआई भी इस युवक के डेटिंग गेम से डर गया होगा।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…