नई दिल्ली: ओडिशा के एक घर में 11 फुट का एक विशालकाय कोबरा पाया गया. जैसे ही सांप को देखा गाय कि अधिकारियों को रेस्क्यू करने और वन्य जीवन वालों को बुलाया. वहीं इस विशालकाय सांप का वीडियो वायरल हो रहा है.
एएनआई के मुताबिक, 11 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को बंगरा गांव के एक घर से रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद मयूरभंज में डुकरा वन्यजीव रेंज में छोड़ दिया गया. वीडियो में आप देख सकते है कि अधिकारियों ने सांप को घर से बाहर और बांधते हुए सावधानीपूर्वक से बाहर की तरफ ले जा रहे है.
बारीपदा वन प्रभाग के पीथाबाटा रेंज के रेंज अधिकारी, श्रीकांत मोहंती ने एएनआई को बताया कि सांप 11 फीट का था और इसका वजन 6.7 किलोग्राम था. एक स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा जांच करने के बाद, सांप को आज सुबह उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. सांप मॉनिटर छिपकली को देखते हुए घर के अंदर घुस गया था.
बता दें कि इससे पहले, कर्नाटक में अगुम्बे गांव के निवासियों को डराने वाले विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया था. अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पर रेस्क्यू करते हुए का एक वीडियो पोस्ट किया है. गिरि के मुताबिक, जब कोबरा सड़क पार कर रहा था तो कुछ लोगों ने उसे परेशान किया. परेशान होने की वजह से सांप एक घर में घुस गया. घर के मालिकों ने जैसा ही देखा, तो वन विभाग को फोन किया, एआरआरएस को समस्या के बारे में सूचित किया.
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…