दूध पीती बच्ची को पेट से बांधकर ई रिक्शा चलाते हुए एक मजबूर पिता, दिल छू लेने वाली कहानी वायरल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजूबर पिता अपनी एक वर्षीय बच्ची को अपने पेट से बांधकर सवारियों को ढोने के लिए सड़कों पर ई रिक्शा चला रहा है. बलिया जिले के दोकटी थाना इलाके के चिरंजी छपरा गांव का रहने वाला कमलेश वर्मा पिता होने के बावजूद भी मां की भूमिका निभा रहा है. दरसअल, कमलेश वर्मा और उसकी एक वर्षीय बच्ची की जिंदगी की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है. कमलेश वर्मा की पत्नी सरस्वती की कुछ माह पहले मौत होने के बाद घर में एक विकलांग बूढ़ी मां के सहारे कमलेश ने अपनी बच्ची को पालने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दिनों बाद बूढ़ी मां की आंखों की रोसनी कम हो गई.

मां की मौत के बाद लिया फैसला

ऐसी कठिन परिस्थिति में कमलेश के लिए बच्ची को पालना बहुत मुश्किल हो रहा था. कमलेश का कहना है कि उनके रिश्तेदारों द्वारा बच्ची को परवरिश करने के लिए किसी को देने का सुझाव दिया गया. लेकिन कमलेश ने अपनी बच्ची की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए एक वर्षीय बच्ची को पेट पर बांधकर ई-रिक्शा चलाने लगा।

ई-रिक्शा चलाते समय पेट से बांध देता है पिता

कमलेश ने बताया कि वह सुबह अपनी बच्ची को तैयार करने के बाद उसे नाश्ता कराकर ई-रिक्शे पर अपने बेटी लेकर निकल जाता है. कमलेश अपनी एक वर्षीय बेटी को खुद से बांधकर करीब 50 किलोमीटर लंबी दूरी हर रोज तय करता है. जिसमें तमाम सवारियों को ढोते हुए अपनी बच्ची के साथ देर रात तक कमलेश घर पहुंचता है. कमलेश का कहना है कि वह अपनी बेटी की अच्छी परवरिश के साथ-साथ उच्च शिक्षा देना चाहता है. मजबूर पिता अपनी परिस्थिति के बारे में हर किसी से साझा नहीं करता है और कोई पूछता भी है तो हंसकर टाल देता है. ये हर रोज का काम है…

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Baby GirlBaby girl drinking milkbaliadrinking milke-rickshaw drivere-rickshaw with baby girlemotional videosocial mediaTrending newsuttar pradeshViral videozee super storyई-रिक्शाउत्तर प्रदेशबलिया
विज्ञापन