नई दिल्ली: मच्छर तो एक साधारण जीव है लेकिन कई बार इसके काटने से ऐसी बीमारी हो जाती है कि लोगों को हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ जाता है. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जब एक मच्छर के काटने से एक महिला ना सिर्फ हॉस्पिटल में भर्ती हुई बल्कि […]
नई दिल्ली: मच्छर तो एक साधारण जीव है लेकिन कई बार इसके काटने से ऐसी बीमारी हो जाती है कि लोगों को हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ जाता है. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जब एक मच्छर के काटने से एक महिला ना सिर्फ हॉस्पिटल में भर्ती हुई बल्कि वो कोमा में चली गई. अंत में उसके हाथ पैर काटने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।
दरअसल यह मामला ब्रिटिश का है, यहां एक महिला डांसर को एक मच्छर काट लिया जिसके बाद वह बीमार पड़ गई और कुछ ही दिनों में बीमारी मलेरिया में बदल गई. इसके बाद मलेरिया को ठीक करने के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और यही से इसकी जिंदगी की बर्बादी का दिन शुरू हो गया। दुर्भाग्य की बात है कि महिला के इलाज के दौरान शरीर में कुछ रिएक्शन हो गए और वो काफी बीमार पड़ गई।
रिपोर्ट के अनुसार लंदन के कैम्बरवेल में रहने वाली महिला डांसर का नाम टैटियाना टिमोन है. कुछ समय पहले वह छुट्टी पर गई थी और इसी दौरान उनको मच्छर काटने से मलेरिया हो गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्हें सेप्सिस शुरू हो गया और उन्हें दवाओं के माध्यम से बेहोश कर दिया गया, लेकिन उनकी बीमारी ठीक होने की वजह काफी बढ़ गई और इलाज के दौरान कुछ समय तक वह कोमा में भी रही।
आखिर में स्थिति इतना खराब हो गई कि उनके दोनों पैर और हाथ काटने पड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक टैटियाना टीमोन को पहली बार कोविड के दौरान बीमारी का अनुभव हुआ था. जब वह हॉस्पिटल में भर्ती हुई तो पता चला कि उनको मलेरिया हुआ है. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी बीमारी बढ़ती गई. हालांकि वह नॉर्मल जिंदगी में वापस आ गई लेकिन वह अपने शरीर के अंगों को खोकर काफी निराश हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार