Inkhabar logo
Google News
स्कूल में ही लुढ़का नशे में धुत टीचर, बच्चों ने किया कुछ ऐसा देख कर हो जाएंगे हैरान

स्कूल में ही लुढ़का नशे में धुत टीचर, बच्चों ने किया कुछ ऐसा देख कर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि कोई स्कूल में शराब पीकर कैसे आ सकता है। परंतु यह बात एकदम सत्य है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें एक टीचर स्कूल में इतना बुरी तरह नशे में धुत होकर आता है कि वह आते ही स्कूल में धड़ाम से गिर जाता है।

नशे में धुत टीचर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस में आप साफ देख सकते हैं कि एक टीचर जैसे ही हर दिन तरह सुबह स्कूल पहुंचते हैं। इतना ही नहीं वह स्कूल में पहुंचते ही वहीं पर शराब पीने लगते हैं, और सभी छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देते हैं। जानकारी के मुताबिक टीचर की इस हरकत का वीडियो किसी अभिभावक द्वारा बनाया गया है। इसके बाद सभी छात्र टीचर की इस हरकत की खुलकर पोल खोल रहे हैं। छात्रों ने टीचर पर यह आरोप लगाया है कि वह क्लास में एक भी दिन पढ़ाने नहीं आते हैं, इतना ही नहीं बच्चों ने बताया कि टीचर एक बजे ही स्कूल से निकल जाते हैं।

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-07-at-10.47.14-AM.mp4

स्कूल में सोते नजर आया टीचर

जानकारी के अनुसार ये वीडियो स्कूल के ही किसी अभिभावक ने बनाया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिक्षक शराब के नशे में पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। टीचर को इस बात का जरा भी होश नहीं है कि वह कहां है। इतना ही नहीं वह स्यूल की कक्षा में टाटफट्टी पर आराम से अर्धनग्न हालत पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक टीचर का नाम रमाकांत वर्मा बताया जा रहा है। इतना ही नहीं वह स्कूल का हेडमास्टर भी हैं। जानकारी के अनुसार टीचर की ऐसी करतूत से स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुकी है। छात्रों का कहना है कि शिक्षक हमेशा नशे में धुत ही पड़े रहते हैं और फोन में पिक्चर देखते रहते हैं, और सभी छात्रों को भी दिखाते है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग का है।

Also Read…

Jagannath Rath Yatra 2024: आज से शुभ मुहूर्त में शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, विशेष अनुष्ठान के साथ होंगे भगवान के दर्शन!

Tags

children did somethingdrunk teacherfell downinkhabarschoolshock youToday NewsViral video
विज्ञापन