नई दिल्ली: लोग ऐसा सोचते हैं कि टैटू का चलन कुछ ही सालों में शुरू हुआ है. लेकिन एक सीनियर कपल को देखकर आपकी यह धारणा टूट जाएगी. इस सीनियर कपल ने अपने शरीर पर टैटू बनवाए हैं और ये सीनियर कपल बीते कुछ सालों से बना रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि टैटू को लेकर उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. उनके शरीर के 10 प्रतिशत भाग को छोड़कर शेष बचे सभी हिस्से में टैटू बना हुआ है।
खबर के मुताबिक इनका नाम चार्ल्स हेल्मके (81) और शार्लोट गुटेनबर्ग (74) हैं. इनके नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. जिसमें उन्होंने अपने पूरे शरीर को टैटू से ढकने के लिए दो हजार घंटे तक कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड बनाया है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि चार्लोट का केवल चेहरा और उनके हाथों का हिस्सा ही टैटू से बचा हुआ है, बाकी पूरे शरीर में टैटू ही नजर आ रहे हैं।
शार्लोट गुटेनबर्ग कहना है कि मैं खुद को एक चलती-फिरती आर्ट मानती हूं. कुछ लोग इस कला को खरीदकर अपने दीवारों पर लटकाते हैं, जो मेरे शरीर पर है. इस पर मुझे गर्व है. शार्लोट गुटेनबर्ग और उनके पति चार्ल्स हेल्मके ने अपने शरीर पर टैटू बनवाने के लिए करीब 2000 घंटे कुर्सी पर बिताए हैं और शरीर पर कई डिजाइन बनवाएं है. शार्लोट गुटेनबर्ग ने 57 की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया था और उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा है. अब 76 साल की उम्र में शरीर पर 98 फीसदी से अधिक टैटू है. लेकिन अब वो अपने टैटू से संतुष्ट हैं. सबसे खास बात यह है कि शार्लोट को जीवनसाथी भी टैटू लवर ही मिला था. चार्ल्स भी 81 की उम्र में 97 फीसदी से अधिक अपने शरीर में टैटू बनवा चुके हैं. चार्ल्स ने अपना पहला टैटू 18 साल की उम्र में बनवाया था।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…