• होम
  • खबर जरा हटकर
  • जंगल में दिखा एक 5 फुट का रहस्यमय दानव, चमकती आंखें और आवाज सुनकर कांप गए लड़के

जंगल में दिखा एक 5 फुट का रहस्यमय दानव, चमकती आंखें और आवाज सुनकर कांप गए लड़के

नई दिल्ली: जंगल में भूत-प्रेतों और दानवों से जुड़ी किस्से- कहानियां आपने अक्सर सुनी होंगी, परंतु क्या आपने कभी ऐसे खतरनाक दानव को अपनी आंखों के सामने देखा है? एक मामला ऐसा सामने आया है जहां कुछ लड़कों का कहना है कि उन्होंने जंगल में बिगफुट को देखा है। पुलिस का कहना है कि लड़के […]

inkhbar News
  • July 10, 2024 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: जंगल में भूत-प्रेतों और दानवों से जुड़ी किस्से- कहानियां आपने अक्सर सुनी होंगी, परंतु क्या आपने कभी ऐसे खतरनाक दानव को अपनी आंखों के सामने देखा है? एक मामला ऐसा सामने आया है जहां कुछ लड़कों का कहना है कि उन्होंने जंगल में बिगफुट को देखा है। पुलिस का कहना है कि लड़के काफी डरे और सहमे हुए हैं और इस बात का दावा कर रहे हैं कि जंगल में एक बड़ा दानव रहता है।

लड़कों ने देखा 5 फीट का ‘दानव’

जानकारी के अनुसार यह मामला अमेरिका के किसाची नेशनल फॉरेस्ट का है। यहां कैंपिंग करने गए कुछ लड़कों ने बिगफुट को देखने की बात का दावा किया है। इस मामले में नैचिटॉचेस पैरिश शेरिफ कार्यालय के अनुसार हाई स्कूल के कुछ छात्र किसाची नेशनल फॉरेस्ट में कैंप लगाकर वहां ठहरे हुए थे। इस मामले में लड़कों का कहना है कि उन्होंने बैक बोन ट्रेल से लगभग डेढ़ मील दूर कैंप लगाया था और इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपने कैंप के पास एक बड़े जानवर को देखा। लड़कों का कहना है कि वह जानवर कुछ-कुछ बिगफुट जैसा दिखाई दे रहा था। इसके बाद लड़कों मे तुरंत डर के मारे 911 पर कॉल कर दिया। इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी और कहा कि उन्होंने उस जानवर की एक गुर्राहट सुनी। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को बताया कि उस जानवर की आंखें चमक रही थीं और वह लगभग 5 फुट लंबा दिख रहा था।

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

इस मामले की जब पुलिस ने जांच- पड़ताल की उन्हें जंगल में किसी बड़े जानवर के होने का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि सभी लड़के काफी डरे और सहमे हुए थे। परंतु किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। पुलिस को जंगल की छानबीन के दौरान किसी भी बड़े जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले और न ही पुसि को किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक ऐसे कई मामले पहले भी किसाची नेशनल फॉरेस्ट सामने आ चुके हैं जहां लोगों ने बिगफुट के दिखने का दावा किया है।

Also Read…

एक दूसरे का हाथ पकड़कर पटरी पर लेटे पिता-पुत्र, ट्रेन के आगे की खुदकुशी