Advertisement

पैसों के लिए महिला रग्बी टीम ने उतारे कपड़े

10 दिसंबर को साउथ वेस्ट लंदन में होने वाले रग्बी मैच से पहले ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महिला रग्बी टीम पॉपुलर हो गई है. दरअसल चैरिटी के लिए पैसे जुटा रही इस रग्बी टीम की खिलाड़ियों ने न्यूड होकर एक कैलेंडर के लिए फोटो शूट कराए हैं.

Advertisement
  • November 21, 2015 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. 10 दिसंबर को साउथ वेस्ट लंदन में होने वाले रग्बी मैच से पहले ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महिला रग्बी टीम पॉपुलर हो गई है. दरअसल चैरिटी के लिए पैसे जुटा रही इस  रग्बी टीम की खिलाड़ियों ने न्यूड होकर एक कैलेंडर के लिए फोटो शूट कराए हैं. 
 
इस फोटो शूट को लेकर टीम की कैप्टन कैर्ली ब्लिज ने कहा कि ‘यह मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन था और यह शूट पूरी टीम के लिेए बहुत मजेदार अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि शूट के दौरान रग्बी के पोजिशन का पूरा ध्यान रखा गया. और सभी खिलाड़ियों के बदन पर रग्बी बूट्स और सॉक्स को छोड़कर और कुछ नही पहना था. 
 

बता दें कि इस कैलेंडर से जो पैसे मिलेंगे उसे ‘बीट’ नाम की संस्था को दान किया जाएगा. यह संस्था खान-पान से जुड़ी बीमारियों के खिलाफ अभियान चलाती है. यह कैलेंडर अगले साल जारी किया जाएगा.  जिसकी कीमत आम लोगो के लिेए 12 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 1200 रुपए)  होगी लेकिन यूनिवर्सिटी के लोगो के लिए यह 10 ब्रिटिश पाउंड ( लगभग 1000 रुपए ) ही होगी. 

Tags

Advertisement