न्यूयॉर्क. चेन्नई में जन्मीं राजा राजेश्वरी न्यूयॉर्क शहर स्थित अपराध संबंधी मुकदमों की अदालत में न्यायाधीश नियुक्त की गईं. इस पद पर आसीन होने वाली वह पहली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. राजेश्वरी (43) रिचमंड काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉनी के कार्यालय में सहायक जिला अटॉर्नी है. उन्हें मंगलवार को इस पद के लिए महापौर बिल डे बलेसियो ने मनोनीत किया था.
न्यूज वेबसाइट ‘सिलिव डॉट कॉम’ से राजेश्वरी ने कहा,’मुझ जैसी प्रवासी जो भारत से यहां आकर बसी, उसके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं कृतज्ञ हूं. मैंने महापौर को भी बताया था कि यह मेरा सिर्फ अमेरिकी सपना नहीं है. बल्कि यह एक दूर देश की एक अन्य लड़की के लिए भी प्रेरणादायी है कि हां ऐसा भी संभव है.’
राजेश्वरी जिला अटॉर्नी कार्यालय में पिछले 16 साल से कार्यरत हैं. उन्होंने जिला अटॉर्नी कार्यालय में विशेष पीड़ित इकाई में उपप्रमुख के रूप में चार साल से अधिक समय तक सेवाएं दीं. राजेश्वरी प्रवासियों को अधिक सहायता देने के लिए दुभाषियों को प्रोत्साहित कर न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए काम कर रही है. समाचारपत्र ‘न्यू इंडिया टाइम्स’ के मुताबिक, मौजूदा समय में सिविल अदालतों में भारतीय मूल के दो पुरुष न्यायाधीश हैं, जिनमें ब्रॉन्क्स काउंटी के न्यूयॉर्क सिटी हाउसिंग कोर्ट में जय माधवन और न्यूयॉर्क काउंटी सर्वोच्च न्यायालय में अनिल सी. सिंह शामिल हैं.
IANS
नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोशल…
पाकिस्तान में टीटीपी के आतंक को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए…
पाकिस्तान में टीटीपी के आतंक को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी…
उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। तमिलनाडु में इस त्योहार को पोंगल…