नई दिल्ली, वो शाहरुख़ खान का एक डॉयलोग है न, कि ‘अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.’ बिल्कुल सटीक बैठता है इस प्रेम कहानी पर. जहां 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है. दोनों एक दूसरे से […]
नई दिल्ली, वो शाहरुख़ खान का एक डॉयलोग है न, कि ‘अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.’ बिल्कुल सटीक बैठता है इस प्रेम कहानी पर. जहां 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है. दोनों एक दूसरे से करीब 23 साल पहले मिले थे.
यह कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. जहां ब्रिटेन के इस कपल ने 23 साल पहले के अपने इस प्यार को उम्र के उस दौर में शादी के बंधन में बांधा जो कल्पना से परे है. शादी रचाने वाली इस गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स (Valerie Williams) और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल (Julian Moyle) है. इस बुज़ुर्ग दंपत्ति ने अब जीवन के आखरी पड़ाव में शादी रचाई है.
जहां बॉयफ्रेंड की उम्र 95 साल है और गर्लफ्रेंड की उम्र, 84 वर्ष. जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात आज से करीब 23 वर्ष पहले चर्च में हुई थी. जहां दोनों एक दूसरे को अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाए थे. अब इस साल के फरवरी महीने में ही दोनों ने एक दूसरे को शादी के लिए प्रपोज़ किया है. जिसके बाद अब इस कपल की शादी ब्रिटेन के कार्डिफ में 19 मई को उसी चर्च में शादी कर ली, जिस चर्च में उनकी मुलाकात हुई थी. वाकई इस जोड़े ने अपने प्यार के लिए काफी लंबा इंतज़ार किया है.
ख़बरों के अनुसार, यह वेडिंग सेरेमनी कलवारी बैपटिस्ट चर्च में हुई. जहाँ इस ख़ुशी के अवसर पर लगभग 40 दोस्त और परिवार इसमें शामिल हुए. अपने जीवन के इस ख़ुशी भरे दिन को लेकर 84 वर्षीय दुल्हन बनीं वैलेरी ने भावनात्मक रूप से साझा किया कि, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. ये अदभुत है और नए साल की तरह है.’ इस जोड़े का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव में वे दोनों बस एक साथ रहना चाहते हैं.
कपल ने यह भी साझा किया है कि वे इस साल के अंत में अपने हनीमून पर भी जाएंगे. जहां उनका हनीमून डेस्टिनेशन जूलियन की मातृभूमि, ऑस्ट्रेलिया होगी. कपल ने शादी के बाद कैसा लग रहा है के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें कोई अन्य शादियां याद नहीं है. साथ ही यह जानूस(ब्रिटिश भगवान) की तरह है, जिसके सिर के आगे एक चेहरा था और दूसरा सिर के पीछे था, ताकि वह भविष्य और अतीत में देख सके. यह एक नए साल की तरह है, है ना?’
वैलेरी ने अपने पति को एक ‘फाइन जेंटलमैन’ के रूप में वर्णित किया, जबकि जूलियन ने अपनी पत्नी को ‘सिम्पैटिको’ के रूप में वर्णित किया. वेल्स ऑनलाइन के अनुसार, जूलियन 1954 में ऑस्ट्रेलिया से यूके चले गए थे और 1970 और 1982 के बीच वेल्श नेशनल ओपेरा में पहले सोलोइस्ट थे. अपने वेडिंग डे पर भी उन्होंने परफॉर्मेंस दिया.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार