बाहा रैली रेसिंग के पहले भारतीय फोटोग्राफर बने निशांत वर्मा

दिल्ली के फोटोग्राफर निशांत वर्मा दुुनिया की मशहूर डेजर्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल और ऑल टेरेन व्हिकल रेसिंग 'बाहा रैली' के ऑफिसियल फोटोग्राफर बनने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारत के किसी और फोटोग्राफर को अब तक बाहा रैली या इंटरनेशनल रेसिंग का दूसरा इवेंट कवर करने का मौका नहीं मिला है.

Advertisement
बाहा रैली रेसिंग के पहले भारतीय फोटोग्राफर बने निशांत वर्मा

Admin

  • October 28, 2015 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के फोटोग्राफर निशांत वर्मा दुुनिया की मशहूर डेजर्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल और ऑल टेरेन व्हिकल रेसिंग ‘बाहा रैली’ के ऑफिसियल फोटोग्राफर बनने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारत के किसी और फोटोग्राफर को अब तक बाहा रैली या इंटरनेशनल रेसिंग का दूसरा इवेंट कवर करने का मौका नहीं मिला है.

अमेरिका के मेक्सिको में हर साल होने वाली बाहा रैली मोटरसाइकिल और ऑल टेरेन व्हिकल सेगमेंट में बहुत रोमांचक रेसिंग है जिसमें रेगिस्तान से लेकर समुद्री किनारे और पहाड़ी रास्ते भी आते हैं.

पेशे से पीआर प्रोफेशनल निशांत ने प्रसिद्ध जनसंचार संस्थान आईआईएमसी से एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स की पढ़ाई भी कर रखी है. वो फोटोग्राफी के लिए देश और दुनिया के कई दुर्गम हिस्सों में जाते रहते हैं. उन्होंने लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड, ह्युस्टन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और दुबई में भई कई शूट्स किए हैं.

बाहा रैली में निशांत वर्मा के कैमरे से कैद तस्वीरें

Tags

Advertisement