37 किलो के व्यक्ति से निकला 55 किलो का ट्यूमर

दो साल से बीमार जालंधर के गुरमीत के शरीर से 55 किग्रा का ट्यूमर निकाल लिया गया है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि चार घंटे तक चले ऑपरेशन में 37 किलो वजन वाले मरीज के शरीर से 55 किलो का ट्यूमर निकाला गया है.

Advertisement
37 किलो के व्यक्ति से निकला 55 किलो का ट्यूमर

Admin

  • October 28, 2015 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दो साल से बीमार जालंधर के गुरमीत के शरीर से 55 किग्रा का ट्यूमर निकाल लिया गया है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि चार घंटे तक चले ऑपरेशन में 37 किलो वजन वाले मरीज के शरीर से 55 किलो का ट्यूमर निकाला गया है.
 
ट्यूमर दाहिनी जांघ पर था. यह इतना बड़ा था कि यह मरीज के दाहिने जांघ की हड्डी से पेडू की हड्डी तक फैला था. जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने ट्यूमर वाले पैर को काटकर अलग कर दिया. जब ट्यूमर को निकाला गया तो मरीज केवल 37 किलो का ही रह गया.
 
डॉक्टरों ने कहा कि हम दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इतने वजन का कैंसर ट्यूमर शायद कभी निकाला गया हो. गुरमीत अब ठीक है. उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
 

Tags

Advertisement