नई दिल्ली. दो साल से बीमार जालंधर के गुरमीत के शरीर से 55 किग्रा का ट्यूमर निकाल लिया गया है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि चार घंटे तक चले ऑपरेशन में 37 किलो वजन वाले मरीज के शरीर से 55 किलो का ट्यूमर निकाला गया है.
ट्यूमर दाहिनी जांघ पर था. यह इतना बड़ा था कि यह मरीज के दाहिने जांघ की हड्डी से पेडू की हड्डी तक फैला था. जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने ट्यूमर वाले पैर को काटकर अलग कर दिया. जब ट्यूमर को निकाला गया तो मरीज केवल 37 किलो का ही रह गया.
डॉक्टरों ने कहा कि हम दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इतने वजन का कैंसर ट्यूमर शायद कभी निकाला गया हो. गुरमीत अब ठीक है. उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.