Advertisement

मोदी ने फ्रांस में भारतीयों संग ली बेहतरीन सेल्फी

टुलूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के टुलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के दौरे के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली. सीएनईएस परिसर से मोदी जैसे ही बाहर निकले वहां मौजूद विद्यार्थियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए अपने-अपने स्मार्टफोन ऊपर कर लिए

Advertisement
  • April 11, 2015 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

टुलूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के टुलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के दौरे के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली. सीएनईएस परिसर से मोदी जैसे ही बाहर निकले वहां मौजूद विद्यार्थियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए अपने-अपने स्मार्टफोन ऊपर कर लिए. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ समूह में भी एक फोटो भी खिंचवाया.

मोदी ने बाद में एक ट्वीट में लिखा, ‘हम सब वहां पर सबसे बढ़िया सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे.’ इससे पहले, टुलूज के एयरबस संयंत्र में भी मोदी ने भारतीय कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली. बाद में उन्होंने टुलूज में प्रीफेक्चर (ग्रैंड सेले, पलाइस नेशनल) का दौरा किया. यहां परिसर में मोदी के आने से पहले ही ‘मोदी’ ‘मोदी’ के नारे लग रहे थे.

IANS

Tags

Advertisement