Google पर पहले क्रिमिनल और अब देश के पहले PM बने मोदी

गूगल कई बार सवालों के जवाब देने में गलती कर बैठता है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें गलत सर्च में दिखाने के चलते उसकी कई बार किरकिरी हुई है. पहले दुनिया के टॉप टेन क्रिमिनल और अब भारत के पहले प्रधानमंत्री के बारे में सर्च करने पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आ रही है.

Advertisement
Google पर पहले क्रिमिनल और अब देश के पहले PM बने मोदी

Admin

  • October 15, 2015 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गूगल कई बार सवालों के जवाब देने में गलती कर बैठता है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें गलत सर्च में दिखाने के चलते उसकी कई बार किरकिरी हुई है. पहले दुनिया के टॉप टेन क्रिमिनल और अब भारत के पहले प्रधानमंत्री के बारे में सर्च करने पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आ रही है. 
 
गूगल की सफाई
हालांकि गूगल ने ऐसे विवादास्पद नतीजों को दिखाते वक्त यह भी साफ करना शुरू कर दिया है कि ‘गूगल की विचारधारा का इन नतीजों से कोई लेना-देना नहीं है. हमारे एल्गोरिदम अपने आप ही कुछ सवालों के पूछे जाने पर वेब पेज पर लगी इन तस्वीरों को उठा लेता है.’
 
इससे पहले गूगल अपने एक बयान में साफ कर चुका है कि वेबपेज पर तस्वीरों का जिस तरह से वर्णन किया जाता है कई बार सवाल पूछने पर नतीजों के तौर पर वह तस्वीरें उभर कर आ जाती हैं. साधारण शब्द में कहें तो अगर किसी वेबपेज पर आप गुलाब के फूल को मोगरा लिख दें तो हो सकता है कि आगे कभी गूगल पर ‘मोगरा’ सर्च करने पर ‘गुलाब’ की तस्वीर भी आ जाए.

Tags

Advertisement