Advertisement

ब्रिटेन में मिला 600 साल पुराना पानी का जहाज

लंदन. ब्रिटेन के हैंपशायर काउंटी में एक नदी में 600 साल पुराना पानी के होलिगोस्त जहाज का मलबा मिला है. ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनूसार फ्रांस पर जीत पाने के लिए किंग हेनरी के लिए बनाए गए चार बेहतरीन जहाजों में से होलिगोस्त दूसरा जहाज था.   आपको बता दें कि 17 नवंबर सन् […]

Advertisement
  • October 13, 2015 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. ब्रिटेन के हैंपशायर काउंटी में एक नदी में 600 साल पुराना पानी के होलिगोस्त जहाज का मलबा मिला है. ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनूसार फ्रांस पर जीत पाने के लिए किंग हेनरी के लिए बनाए गए चार बेहतरीन जहाजों में से होलिगोस्त दूसरा जहाज था.
 
आपको बता दें कि 17 नवंबर सन् 1415 में होलिगोस्त को शाही बेड़े में शामिल किया गया था और सन् 1416-20 के बीच चले अभियानों में इसने हिस्सा लिया था. ब्रिटिश हैरीटेज प्रोटेक्शन ऑर्गनाईजेशन ‘हिस्टोरिक इंग्लैंड हैंबल’ नदी में पाए गए पानी के जहाज पर बड़े पैमाने पर पुरातात्विक जांच शुरू करेगा. जहाज के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठी करने के लिए जांचकर्ता अगले कुछ साल में सोनार, रिमोट सेंसिंग, ड्रोन तकनीक तथा डेंड्रोक्रोनोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. सन् 1416 में इस जहाज को 200 नाविक मिलकर चलाते थे, वहीं इसमे कई सैनिक भी सवार रहते थे. हिस्टोरिक इंग्लैंड के प्रमुख डंकन विल्सन ने कहा ‘अग्निकोर्ट की लड़ाई उन ऐतिहासिक घटनाओं में है जिसका देश के लिए बेहद महत्व है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘600वीं वर्षगांठ पूरी करने जा रहे उस जहाज की जांच करना बेहद इंट्रेस्‍टिंग होगा.
ians
 

Tags

Advertisement