Advertisement

Video हुई वायरल, सर पर टोपी हाथ में तिरंगा ज़ुबां पर ‘वतन’

नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें  मदरसे के बच्चे टोपी लगाए और हाथ में झंडे लगाकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं.  वीडियो में बच्चे मोहम्मद अल्लामा ‘इक़बाल’ की नज़्म ‘मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है’ कहते हुए सुने जा सकते हैं.    हालांकि देशभक्ति को सर्टिफिकेट […]

Advertisement
  • October 11, 2015 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें  मदरसे के बच्चे टोपी लगाए और हाथ में झंडे लगाकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं.  वीडियो में बच्चे मोहम्मद अल्लामा ‘इक़बाल’ की नज़्म ‘मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है’ कहते हुए सुने जा सकते हैं. 
 
हालांकि देशभक्ति को सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होती है लेकिन वीडियो का ऐसे समय में महत्तव इसलिए भी बढ़ जाता है जब कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम समाज के बारे में एक भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही है कि मुस्लिम तिरंगा नहीं फहराते हैं. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय पर्वों (15 अगस्त और 26 जनवरी) पर यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से फहराए जाने का आदेश दिया था. वीडियो-

 

No media will ever show this…share it…

Posted by Syed Afzal Hussain on Sunday, October 4, 2015

 

Tags

Advertisement