Advertisement

व्हेल की उल्टी ने बना दिया मालामाल

उल्टी का ख्याल दिमाग में आते ही हर किसी को घिन आने लगती है. लेकिन इंग्लैंड का एक शख्स उल्टी उठाने से मालामाल हो गया.

Advertisement
  • September 26, 2015 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. उल्टी का ख्याल दिमाग में आते ही हर किसी को घिन आने लगती है. लेकिन इंग्लैंड का एक शख्स उल्टी उठाने से मालामाल हो गया. दरअसल इंग्लैंड में समंदर के तट पर अपने कुत्ते के साथ टहल रहे एक शख्स को व्हेल की उल्टी में एम्बरग्रीस का 1.5 किलो का टुकड़ा मिला है. इस टुकड़े की लंबाई लगभग 8 इंच है. बता दें कि एम्बरग्रीस एक बहुत कीमती पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है. ये टुकड़ा असल में व्हेल की आंत में ही पैदा होता है और बाद में उल्टी करने पर बाहर आ जाता है. परफ्यूम कंपनियां इस पदार्थ के बदले मोटी रकम देने को तैयार रहती हैं. इस शख्स ने इस टुकड़े को घर लाकर कई रिसर्च किए और लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद उस शख्स को पता चला की ये एम्बरग्रीस है.

Tags

Advertisement