Advertisement

ओबामा के बाद पोप का भी जूठा गिलास चुराया ब्रेडी ने

नई दिल्ली. पोप फ्रांसिस ने गुरूवार को कांग्रेस की जॉइंट मीटिंग को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पीने के लिए एक गिलास का इस्तेमाल किया था. सभी पोप के भाषण पर ध्यान दे रहे थे लेकिन पेंसिल्वेनिया से कांग्रेस प्रतिनधि बॉब ब्रेडी का ध्यान फादर पोप के पानी के गिलास पर था. ब्रेडी का कहना था […]

Advertisement
  • September 26, 2015 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पोप फ्रांसिस ने गुरूवार को कांग्रेस की जॉइंट मीटिंग को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पीने के लिए एक गिलास का इस्तेमाल किया था. सभी पोप के भाषण पर ध्यान दे रहे थे लेकिन पेंसिल्वेनिया से कांग्रेस प्रतिनधि बॉब ब्रेडी का ध्यान फादर पोप के पानी के गिलास पर था. ब्रेडी का कहना था कि पोप जो कुछ भी छूते हैं वो पवित्र हो जाता है. इसलिए मैं पोप का गिलास चुरा के ले गया.  
 
ब्रेडी ने डेली न्यूज़ को बताया कि पोप ने अपने भाषण के दौरान तीन बार गिलास से पानी पिया. जैसे ही पवित्र फादर पोप ने चैम्बर छोड़ा. अधिकतर लोगों ने पोप से बात करने की कोशिश की. ब्रेडी तुरंत पोप के टच किए गए गिलास की तरफ लपके और उस गिलास को दो उंगलियों से पकड़ा. इसके बाद वह ऑफिस चले गए और उस पानी को अपनी पत्नि , डेबरा और दो स्टाफर्स को पिलाया. आपको बता दें इससे पहले ब्रेडी ऐसा ही यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस्तेमाल किए हुए गिलास के साथ ऐसा ही कर चुके हैं. एक बार जब वे ऑफिस पहुंचे, तो उन्होंने पवित्र पानी को पीते हुए कई फोटोज खींची. ब्रेडी ने इसके अलावा कई और साथियों को पोप का  पानी दिया और बचे हुए पानी को बोतल में भर लिया और कहा कि ये मैं अपने पोतों-पोतियों को पिलाऊंगा.
 
 

Tags

Advertisement