Advertisement

VIDEO: खूबसूरत कहिए या खतरनाक पर है ‘अद्भुत’

नई दिल्ली. अमुमन सड़कें शांत और सीधी दिखाई देती हैं लेकिन अगर आप नर्वे को अटलांटिक से जोड़ने वाली सड़क पर यात्रा करेंगे तो आप हैरत में पड़ जाएंगे. इस सड़क को सिर्फ वीडियो में ही देखने से आपका दिल दहल सकता है. दरअसल हाईवे पर चलने वाली गाड़ियो का वैलकम समुंद्र में से निकलने […]

Advertisement
  • September 15, 2015 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. अमुमन सड़कें शांत और सीधी दिखाई देती हैं लेकिन अगर आप नर्वे को अटलांटिक से जोड़ने वाली सड़क पर यात्रा करेंगे तो आप हैरत में पड़ जाएंगे. इस सड़क को सिर्फ वीडियो में ही देखने से आपका दिल दहल सकता है.

दरअसल हाईवे पर चलने वाली गाड़ियो का वैलकम समुंद्र में से निकलने वाली विशालकाय लहरें करती हैं. हालांकि बताया जाता है कि इस हाईवे पर अगर यात्री रुककर फोटो सेशन कराना काफी खतरनाक हो सकता है.

 

घर बैठे ही हाईवे पर यात्रा करने का आनंद लें-

 

Tags

Advertisement